Sagar: मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने विकास की सौगातों से भर दिया सागर: गोविंद सिंह राजपूत

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image
sagar govind singh rajpoot

Sagar: मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने विकास की सौगातों से भर दिया सागर: गोविंद सिंह राजपूतसागर दिनांक 09 दिसम्बर 2025: खजुराहो में दो दिवसीय डाॅ. मोहन यादव के प्रवास के दौरान मंत्री मंडल की कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये जिसमें बुंदेलखंड के लिए यह एक स्वर्णमिक दिवस रहा जब सागर के लिए मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगातें देकर सागर के विकास की नई ईवारत लिखी। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि डाॅ. मोहन यादव ने बुंदेलखंड एवं सागर के लिए हजारों करोड़ की सौगातें दी हैं जिससे सागर विकास के नये आयामों को छूयेगा। यहां के युवाओं को रोजगार से जोड़कर विकास की नई कहानी लिखी जायेगी तो वहीं पर्यटन के क्षेत्र में नया इतिहास रचने की घोषणा हो चुकी है। श्री राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने सागर में 608.93 हेक्टेयर भूमि पर 25 हजार करोड़ की लागत से नया उद्योग क्षेत्र स्थापित किया जायेगा जिसमें कई उद्योग होंगे जिससे 30 हजार लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है। वहीं दूसरी ओर नौरादेही अभ्यारण में जुलाई माह में मुख्यमंत्री 4 चीता लेकर आयेंगे जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। श्री राजपूत ने कहा कि इसके साथ ही सागर से दमोह रोड फोर लाईन करने की घोषणा की है। यह रोड अब तक टू लाईन था अब यह रोड फोर लाईन होने से आवागमन में सुलभता होगी। श्री राजपूत ने कहा कि डाॅ. मोहन यादव ने छतरपुर तथा दमोह में नये मेडिकल काॅलेज के लिए नये पदों का श्रृजन किया गया है। इसके साथ ही बीना के लिए सौ बिस्तरीय अस्पताल की घोषणा की गई है। इन घोषणाओं से सागर का विकास और ऊंचाईयों तक पहुंचेगा। मंत्री श्री राजपूत ने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सागर तथा बुंदेलखंड के लिए मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव द्वारा दी गई यह सौगातें विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगी।

Sagar 25 हजार करोड़ से विकसित होगा नया औद्यौगिक क्षेत्र


उद्योगों के लिए भी सागर को विशेष पैकेज प्रदान किया गया है। जिसके तहत रिछोड़ा के पास 25 हजार करोड़ की लागत से नया औद्यौगिक क्षेत्र विकसित किया जायेगा जिसमें लगभग 30 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही है। मसवासी ग्रंट औद्योगिक क्षेत्र हेतु स्वीकृत विशेष औद्योगिक प्रोत्साहन पैकेज में भूमि टोकन शुल्क मात्र एक रुपये प्रति वर्गमीटर, किराया और रजिस्ट्रेशन शुल्क में पूर्ण छूट एवं बिजली दरों में रियायत शामिल है।

जुलाई माह में आयेंगे नौरादेही में 4 चीता


मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जब प्रधानमंत्री कूनो में चीता लेकर आये थे तो पूरे देश को बड़ी खुशी हुई थी और अब बुंदेलखंड में पहली बार मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव जुलाई माह में नौरादेही अभ्यारण में 4 चीता लेकर आयेंगे यह हमारे लिए गर्व की बात है। इससे हमारे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में भी सागर जिले को बड़ी उपलब्धि मिली है। नौरादेही अभयारण्य को प्रदेश के तीसरे चीता आवास के रूप में विकसित करने की सैद्धांतिक सहमति दी गई है। इससे क्षेत्र में पर्यावरणीय संरक्षण और इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने की सकारात्मक पहल है।

सागर-दमोह 4-लेन मार्ग निर्माण को 2059 करोड़ की मंजूरी


मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि केबिनेट बैठक में सागर-दमोह मार्ग को 4-लेन मय पेव्हड शोल्डर के साथ विकसित करने के लिए 2059.85 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। 76.680 किमी लंबे इस मार्ग का निर्माण हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (एचएएम) के अंतर्गत किया जाएगा। परियोजना में 13 अंडरपास, 3 फ्लाईओवर, 9 मिडियन, 1 आरओबी तथा 13 पुल-पुलिया निर्माण का प्रावधान है। भूमि अर्जन और अन्य कार्यों पर 323.41 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। इससे सागर दमोह भोपाल जबलपुर जाने वालों के लिए आवागमन सुलभ होगा।

बीना में 100 बिस्तर तक बढ़ाई जाएंगी स्वास्थ्य सेवाएँ, पद सृजन को मंजूरी
स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए बीना सिविल अस्पताल की क्षमता 50 से 100 बिस्तर तक बढ़ाने और नए पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई है। इससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध होने की उम्मीद है।

उक्त निर्णयों से स्पष्ट है कि सागर जिले के लिए यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण रही। सड़क विकास से यात्रा सुगम होगी, नए चीता आवास से पर्यटन व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, औद्योगिक पैकेज से निवेश बढ़ेगा और स्वास्थ्य ढांचा मजबूत होगा। खजुराहो में डाॅ. मोहन यादव ने बुंदेलखंड के विकास की नई ईवारत लिखी जिसमें समस्त बुंदलेखंड को विकसित करने के लिए हजारों करोड़ की सौगातें दी गईं इससे बुंदेलखंड का हर क्षेत्र विकास कार्यों से जुड़ेगा। पूर्व मंत्री रहली विधायक गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव को रहली तथा सागर क्षेत्र के लिए दी गई विकास कार्यों की सौैगात के लिए आभार व्यक्त किया। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि यह निर्णय विकास की नई कहानी लिखेंगे उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों को नये विकास कार्यों की शुभकामनायें दीं।

ये भी पढ़िए: Bhopal: प्रदेश की इंडस्ट्रियल ग्रोथ रेट देश में सर्वाधिक, रोजगार के अवसर और उद्योगों के विकास पर जोर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

KankerNews: धर्मांतरण के खिलाफ 32 समाज होंगे एकजुट, कल निकालेंगे रैली

रिपोर्ट: प्रशांत जोशी Kanker:जिले में धर्मांतरण के विरोध में समाजिक एकजुटता देखने

Raisen news: आदिवासी सरपंच प्रतिनिधि पर दबंगों का जानलेवा हमला, भोपाल में चल रहा इलाज

रिपोर्ट - सुमित कुमार मेहरा Raisen news: मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार मंचों

JamshedpurNews: मारवाड़ी समाज के लिए बनेगा नेशनल लेवल का स्कूल: विवेक चौधरी

Report: Prem Srivastav Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के आगामी चुनाव

HajaribaghNews: नेशनल लोक अदालत का आयोजन, जहां दोनों पक्षकार की होती है जीत

रिपोर्ट- रूपेश कुमार दास Hajaribagh: हजारीबाग सिविल कोर्ट परिसर स्थित न्याय सदन

PURANPUR: दुष्कर्म के बाद निकाह और दहेज उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला

REPORT- NIZAM ALI विवाहिता ने ज़हर पीकर की आत्महत्या की कोशिश PURANPUR:

FIROZABAD: निजी कार्यक्रम में बोले प्रो. रामगोपाल यादव

REPORT- PREMPAL SINGH FIROZABAD: केंद्र और प्रदेश सरकार पर साधा निशाना फ़िरोज़ाबाद

BemetaraNews: गरुड़ प्रजाति के सफेद पक्षी को लेकर कौतूहल, ग्रामीण कर रहे पूजा-पाठ

रिपोर्टर: संजू जैन Bemetara: बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक अंतर्गत सलधा खम्हरिया

AGRA NEWS: दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचला

REPORT- FARHAN KHAN AGRA NEWS: थाना एत्मादपुर क्षेत्र में सोमवार को एक

SALEMPUR: स्कूल वैन में लगी आग, बड़ा हादसा टला, सभी बच्चे सुरक्षित

SALEMPUR: देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर

IPL 2026 Mock Auction : कैमरन ग्रीन सबसे महंगे, पृथ्वी शॉ को भी मिला खरिददार

IPL 2026 के पहले मिनी ऑक्शन को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त

Border-2: खत्म हुआ इंतजार, विजय दिवस पर रिलीज होगा ‘बॉर्डर-2’ का टीजर

Border-2: देशभक्ति फिल्मों के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मोस्ट अवेटेड