1 September: हर महीने के शुरूआत में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। आज 1 सितंबर से भी कई बड़े बदलाव हुए हैं। आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एलपीजी सिलेंडर और FDs से जुड़े नियमों में बदलाव देखने को मिला। आइए जानते हैं क्या – क्या बदला…
फ्री में करा पाएंगे आधार अपडेट
अगर आपको अपना आधार अपडेट करना है तो आप उसे 14 सितंबर तक करा पाएंगे। इसकी तारिख में बदलाव कर दिया गया है। पहले यह तारीख 14 जून की थी जिसे अब बढ़ा दी गई है। लेकिन अगर आप 14 सितंबर के बाद कुछ भी अपडेट कराते है तो उसमें आपको पैसा देना पड़ेगा।
LPG सिलेंडर के दाम बढ़ें
हर महीन सिलेंडर के भाव में कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिलता है। फिर चाहे तो कमर्शियल गैस सिलेंडर हो या रसोई गैस सिलेंडर। इस महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 39 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। अगर हम पिछले महीने की बात करें तो सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये का इजाफा देखने को मिला था । जबकि जुलाई के महीने में 30 रुपये की कमी आई थी ।
ATF और CNG-PNG के दाम में बदलाव
हर महीने सिर्फ सिलेंडर के दाम नहीं बदलते बल्कि तेल कंपनियों के दाम भी बदलते है। कल हमें टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम में भी बदलाव देखने को मिला। टर्बाइन फ्यूल की कीमत घटी है। दिल्ली में इसकी कीमत 97,975.72 रुपए प्रति लीटर से घटकर 93,480.22 रुपये किलोलीटर हो गई है।
क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव
HDFC Bank ने कल से यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट की लिमिट तय कर दी है। इसके अंतर्गत ट्रांजेक्शन्स पर हर महीने सिर्फ 2,000 पॉइंट्स तक ही पा सकते है। थर्ड पॉर्टी ऐप पर HDFC बैंक कोई रिवॉर्ड नहीं देगा।
पेट्रोल डीजल की कीमत
आज यानी 1 सितंबर 2024 को पेट्रोल – डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखना को मिला। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए लीटर, मुंबई में 103.44 रुपये, कोलकाता में 104.95 रुपये और चेन्नई में 100.75 रुपये प्रति लीटर है। वहीं बात करें डीजल की तो दिल्ली में 87.62 रुपए लीटर, मुंबई में 89.97 रुपये, कोलकाता में 91.76 रुपये और चेन्नई में 92.34 रुपये प्रति लीटर है।