Edit by : Priyanshi Soni
RSS Centenary Year: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत देशभर में प्रवास कर रहे हैं। इसी क्रम में उनका दो दिवसीय प्रवास 2 और 3 जनवरी 2026 को मध्यभारत प्रान्त के भोपाल विभाग केंद्र पर निर्धारित है। इस दौरान वे समाज के प्रमुख जनों, सामाजिक-धार्मिक नेतृत्व, युवाओं और मातृशक्ति के साथ संवाद करेंगे।
RSS Centenary Year: चार प्रमुख कार्यक्रमों में होंगे शामिल
भोपाल प्रवास के दौरान सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत चार अलग-अलग कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। इन कार्यक्रमों में वे RSS की 100 वर्षों की यात्रा, संगठन के अनुभव और वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों पर विचार साझा करेंगे।
RSS Centenary Year:2 जनवरी, युवा संवाद और प्रमुखजन गोष्ठी
2 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रान्त स्तरीय ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें मध्यभारत प्रान्त के सभी 31 जिलों (शासकीय रचना के अनुसार 16 जिलों) से चयनित ऐसे युवा शामिल होंगे, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
इसी दिन शाम 5:30 बजे से रविन्द्र भवन स्थित ‘हंस ध्वनि सभागार’ में प्रमुखजन गोष्ठी का आयोजन होगा। इसमें भोपाल विभाग के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय प्रमुख नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।

RSS Centenary Year: 3 जनवरी, सामाजिक सद्भाव बैठक और शक्ति संवाद
3 जनवरी को सुबह 9:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में ‘सामाजिक सद्भाव बैठक’ आयोजित होगी, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से समाज के प्रमुख लोग भाग लेंगे।
इसके बाद शाम 5:00 बजे से भोपाल की प्रमुख मातृशक्ति के साथ ‘शक्ति संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
शताब्दी वर्ष में संघ को लेकर बढ़ी जिज्ञासा
RSS के शताब्दी वर्ष के चलते समाज में संघ को लेकर लोगों की रुचि और जिज्ञासा बढ़ी है। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के इस प्रवास से लोगों को संघ के कार्यों, विचार और भूमिका के बारे में तथ्यात्मक एवं वास्तविक जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही देश और समाज के निर्माण में नागरिकों की भूमिका पर भी मार्गदर्शन मिलेगा।
यह खबर भी पढ़ें, MP Police Mission 2026: DGP कैलाश मकवाणा ने पेश किया 2025 का ‘सक्सेस रिपोर्ट कार्ड’, AI से होगी स्मार्ट पुलिसिंग





