BY: Yoganand Shrivastva
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा हाल ही में वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे। इस दौरान शिल्पा ने महाराज से मानसिक शांति के उपाय पूछे, वहीं राज कुंद्रा ने सभी को चौंकाते हुए कहा कि वे महाराज को अपनी एक किडनी दान करने के लिए तैयार हैं।
राज का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कई यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए उन्हें ढोंगी कहा और खूब ट्रोल किया।
राज कुंद्रा का जवाब
लगातार ट्रोल होने के बाद राज कुंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट (Twitter) पर लंबा नोट लिखते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा:
- “हम एक अजीब दुनिया में जी रहे हैं। जब कोई किसी की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी दान करने की बात करता है, तो लोग उसे पीआर स्टंट कहकर मजाक उड़ाते हैं।
- अगर सहानुभूति स्टंट है, तो दुनिया को ऐसे और स्टंट देखने चाहिए।
- अगर इंसानियत को लोग रणनीति मानते हैं, तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोग अपनाएं।
- मुझे मीडिया या ट्रोलर्स के लेबल से नहीं परिभाषित किया जा सकता।
- मेरा अतीत मेरे वर्तमान के फैसलों को खत्म नहीं करता।
- कम जज करो, कम आलोचना करो और ज्यादा प्यार बांटो। क्या पता, तुम भी किसी की जान बचा सको।
राधे-राधे।”
प्रेमानंद महाराज का जवाब
राज की इस बात पर प्रेमानंद महाराज मुस्कुराते हुए बोले:
“तुम स्वस्थ रहो, प्रसन्न रहो। भगवान की कृपा से मैं बिल्कुल ठीक हूँ। जब तक उनका बुलावा नहीं आएगा, तब तक ये किडनी हमारा साथ देगी। तुम्हारा यह भाव मैं हृदय से स्वीकार करता हूँ।”
विवादों से घिरे कपल
वहीं, इस वायरल वीडियो के अलावा शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा इस समय एक धोखाधड़ी केस को लेकर भी सुर्खियों में हैं।
मुंबई के एक बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने दोनों पर 60 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने राज और शिल्पा की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया था, लेकिन यह रकम बिजनेस में न लगाकर निजी खर्चों में इस्तेमाल कर दी गई।





