रिपोर्ट- प्रवींस मनहर, एडिट- विजय नंदन
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को राजधानी रायपुर में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल रामेन डेका, गृहमंत्री विजय शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि 21 अक्टूबर का दिन देश के वीर जवानों के अदम्य साहस और देशभक्ति को नमन करने का अवसर है। उन्होंने कहा, “1961 में भारत-तिब्बत बॉर्डर पर हमारे सैनिकों ने चीनी दस्ते को ध्वस्त कर देश की रक्षा की थी। जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर मातृभूमि की गरिमा को अक्षुण्ण रखा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और राज्य के पुलिस एवं सुरक्षा बल समाज की सुरक्षा के प्रहरी हैं, जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस और सुरक्षाबलों ने अद्भुत साहस का परिचय दिया है, जिसके परिणामस्वरूप आज दुर्गम इलाकों तक स्कूल, अस्पताल और बुनियादी सुविधाएं पहुंच रही हैं।
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, "Today is Police Commemoration Day. On this day, October 21, 1959, CRPF personnel laid down their lives while facing the Chinese contingent. Police Commemoration Day is celebrated to pay homage to the martyrs… Naxalism was… pic.twitter.com/zB6h7oTsPM
— ANI (@ANI) October 21, 2025
सीएम साय ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस और सुरक्षा बलों को हर संभव सुविधा और सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, यह राज्य उनके सपनों को साकार करने के लिए सतत कार्य करेगा।”
कार्यक्रम में राज्यपाल, गृहमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने भी शहीद जवानों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की और उन्हें देश की असली ताकत बताया।