BY: Yoganand Shrivastva
विदिशा, मध्य प्रदेश: जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदियां-नाले उफान पर हैं और हालात चिंताजनक बने हुए हैं। बेतवा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।
शुक्रवार देर शाम दो अलग-अलग घटनाओं ने जिले को झकझोर दिया। एक तरफ गंजबासौदा में बेतवा नदी में एक महिला बह गई, वहीं लटेरी में ग्रामीणों ने बह रही एक कार को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकालकर बड़ा हादसा टाल दिया।
गंजबासौदा: बेतवा नदी में महिला बह गई
गंजबासौदा कोतवाली क्षेत्र के बेतवा पुल पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। ग्राम मुटर्रा की राजकुमारी दांगी (40 वर्ष) अपने परिजनों के साथ घर में बनाए गए मिट्टी के शिवलिंग का विसर्जन करने आई थीं। जैसे ही वे नदी में शिवलिंग विसर्जन के लिए उतरीं, तेज बहाव में उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बेतवा नदी में बह गईं।
वहीं मौजूद एक युवक ने उन्हें बचाने की कोशिश की और नदी में छलांग भी लगाई, लेकिन तेज बहाव के कारण वह सफल नहीं हो पाया। महिला देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। देर रात तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला था। जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई हो रही है।
लटेरी: बहती कार को ग्रामीणों ने बचाया
विदिशा के लटेरी क्षेत्र के ग्राम रूसल्ली साहू में शुक्रवार दोपहर एक और घटना हुई, जब तेज बारिश के चलते एक कार तेज बहाव में बहने लगी। कार में सवार दो लोग किसी तरह समय रहते बाहर निकल आए, लेकिन कार बहकर दूर तक चली गई और डूबने के कगार पर पहुंच गई।
घटना के समय पुलिस तक सूचना तो पहुंचाई गई, लेकिन भारी बारिश और रास्ते बंद होने के कारण वह मौके पर नहीं पहुंच सकी। ऐसे में ग्रामीणों ने त्वरित निर्णय लेते हुए पास के एक ट्रैक्टर को बुलवाया और रस्सियों की मदद से बहती कार को बाहर खींच निकाला। ग्रामीणों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया और कार को सुरक्षित निकाल लिया गया।
स्थिति गंभीर, प्रशासन अलर्ट पर
विदिशा जिले में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। कई इलाकों में पानी भर गया है और आवागमन बाधित हो गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है, जिससे तटीय गांवों में दहशत का माहौल है।
प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ और पुलिस टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे नदियों और नालों के किनारे जाने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी चेतावनियों का पालन करें।