दिल्लीः लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरूवार की रात को अचानक दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था पहंए गए। यहां राहुल गांधी ने सड़कों पर सो रहे मरीजों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने मरीजों के परिजनों से मुलाकात की और केन्द्र तथा दिल्ली सरकार को असंवेदनशीलता बरतने का आरोप गलाया।
राहुल मरीजों के परिजनों से मुलाकात कर समस्याएं सुनी
बता दें कि राहुल गांधी ने मरीजों के परिजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। बता दें कि दूर दराज से आए मरीजों के परिजन एम्स के बाहर ठंड में डेरा डाले हुए थे। जिसको लेकर राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार व दिल्ली सरकार के प्रति सवाल खड़े किए। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार और दिल्ली सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया है। अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रखा है। इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता से आज दिल्ली में देखने को मिल रहा है।
क्या बोले राहुल गांधी
अपनी इस यात्रा पर राहुल गांधी ने कहा. बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी, और सरकारी असंवेदनशीलता एम्स के बाहर उन मरीजों और उनके परिवारों से मिलाए जो दूर.दराज से इलाज की आस में आए हैं। इलाज की राह में वो सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं . ठंडी ज़मीन, भूख, और असुविधाओं के बीच भी बस उम्मीद की एक लौ जलाए बैठे हैं। केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रही हैं।