by: vijay nandan
Rahul Gandhi Germany Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जर्मनी दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बर्लिन स्थित हर्टी स्कूल में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा भारतीय संविधान की मूल भावना को कमजोर करने की कोशिश कर रही है और लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है।
Rahul Gandhi Germany Visit: कांग्रेस द्वारा जारी एक घंटे के वीडियो में राहुल ने दावा किया कि BJP राज्यों, भाषाओं और धर्मों की समानता के विचार को समाप्त करना चाहती है। उन्होंने कहा कि CBI और ED जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए किया जा रहा है, जबकि सत्ताधारी दल के नेताओं पर कार्रवाई नहीं होती।
Rahul Gandhi Germany Visit: राहुल गांधी ने कहा कि भारत केवल एक राजनीतिक दल से नहीं, बल्कि उस व्यवस्था से संघर्ष कर रहा है जहां संस्थानों की स्वतंत्रता खत्म की जा रही है। उनके अनुसार लोकतंत्र तभी मजबूत रहेगा जब सभी राज्यों और समाज के वर्गों की आवाज सुनी जाएगी।
Indian democracy is actually a global public good. It's not just an Indian asset; it's a global asset.
— Congress (@INCIndia) December 23, 2025
When I'm talking about the attack on the Indian democratic system, it's actually an attack not just on the Indian democratic system but also an attack on the global democratic… pic.twitter.com/yTQsK2vGmP
Rahul Gandhi Germany Visit: चुनाव, अर्थव्यवस्था और वैश्विक बदलावों पर भी बोले राहुल
राहुल ने तेलंगाना, हिमाचल और हरियाणा चुनावों का जिक्र करते हुए चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि कुछ राज्यों में मतदाता सूचियों और चुनाव प्रक्रिया को लेकर गंभीर अनियमितताएं हैं।
वैश्विक राजनीति पर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। उन्होंने बताया कि उत्पादन क्षेत्र का बड़ा हिस्सा चीन के हाथ में जाने से भारत जैसे देशों के सामने रोजगार की चुनौती खड़ी हो गई है। उनका कहना था कि भारत में बड़े पैमाने पर रोजगार केवल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से ही संभव है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों से छोटे और मध्यम उद्योग कमजोर हुए हैं और बड़े कॉर्पोरेट समूहों को प्राथमिकता दी जा रही है।
Rahul Gandhi Germany Visit: दो विचारधाराओं की लड़ाई बताया
राहुल गांधी ने भारत की राजनीति को दो विचारधाराओं के बीच संघर्ष बताया। एक ओर ऐसा दृष्टिकोण है जो एक सशक्त नेता के इर्द-गिर्द सत्ता केंद्रित करना चाहता है, जबकि दूसरी ओर संवाद, सहमति और विविधता को लोकतंत्र की ताकत मानने वाला नजरिया है।
उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य किसी एक व्यक्ति द्वारा तय नहीं किया जा सकता, बल्कि संविधान के अनुसार यह राज्यों का संघ है, जहां सभी को साथ लेकर चलना जरूरी है।
Rahul Gandhi Germany Visit: BJP का पलटवार
राहुल गांधी के बयानों पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राहुल विदेश जाकर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं और देश में अस्थिरता फैलाने की कोशिश करते हैं। पार्टी प्रवक्ताओं ने राहुल को “प्रोपेगेंडा फैलाने वाला नेता” करार दिया।
Rahul Gandhi Germany Visit: जर्मनी का तीन दिवसीय दौरा
राहुल गांधी 17 से 19 दिसंबर तक जर्मनी के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने म्यूनिख में BMW मुख्यालय का भी दौरा किया और प्रोग्रेसिव अलायंस के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। हर्टी स्कूल में बातचीत के बाद उन्होंने भारतीय मूल के छात्रों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।





