Isa Ahmad
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने शिकोहाबाद, फिरोजाबाद स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव परिणामों, आज़म खान पर चल रही कार्रवाई, ओवैसी के बयान और रॉबर्ट वाड्रा के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कही।
बिहार चुनाव नतीजों पर गंभीर आरोप
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में व्यापक स्तर पर “SIR लॉकर” जैसी प्रक्रिया के तहत वोटों का हेरफेर हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि लगभग 6 प्रतिशत वोट काट दिए गए और 5 से 6 प्रतिशत वोट बढ़ा दिए गए। उनके अनुसार इस तरह के प्रभाव से कुल 10 से 12 प्रतिशत वोटों का अंतर पड़ गया, जबकि “वरना तेजस्वी यादव की जीत निश्चित थी।”
आज़म खान के मामले पर भी बोले
आजम खान की जेल में बंदी पर सवाल पूछे जाने पर प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि उनके साथ सीधी साजिश हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि “बड़े लोग साजिश कर रहे हैं और कार्यपालिका का दबाव इतना बढ़ गया है कि जज स्वतंत्रता से फैसला भी नहीं दे पा रहे हैं।”
ओवैसी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा अखिलेश यादव को लेकर किए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा,
“ओवैसी खुद हैदराबाद के मुख्यमंत्री बन जाएँ, हमें क्या दिक्कत है।”
उनके इस बयान ने मीडिया में हलचल पैदा कर दी है।
रॉबर्ट वाड्रा के आरोपों पर साफ प्रतिक्रिया
चुनाव आयोग और युवाओं के सड़क पर उतरने को लेकर रॉबर्ट वाड्रा द्वारा दिए गए बयान पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब वही दे सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया,
“मैं रॉबर्ट वाड्रा से कभी मिला नहीं। मेरी उनसे दुआ-सलाम तक नहीं हुई। मैं उन्हें जानता भी नहीं—बस फोटो में देखा है।”
फिरोजाबाद में हुई इस वार्ता ने राजनीतिक माहौल को गरम कर दिया है। प्रो. रामगोपाल यादव के इन बयानों को आगामी राजनीतिक रणनीतियों और चर्चाओं में अहम माना जा रहा है।





