नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गुरुवार 30 जनवरी को 77वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत सभी बड़े नेताओं ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत राजघाट पहुंचे पीएम मोदी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे समेत अनेक नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में लिखा, कि पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श हमें एक विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। मैं देश के लिए शहीद हुए सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनकी सेवा और बलिदान को याद करता हूं। वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, कि गांधी जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, वह भारत की आत्मा हैं, और हर भारतीय में आज भी जीवित हैं। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि सत्य, अहिंसा और निडरता की शक्ति बड़े से बड़े साम्राज्य की जड़ें हिला सकती है, संपूर्ण विश्व उनके इन आदर्शों से प्रेरणा लेता है। राष्ट्रपिता, महात्मा, हमारे बापू को उनके शहीद दिवस पर शत्-शत् नमन।
पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि…यह भी पढ़े
22 मार्च को कर्नाटक बंद का ऐलान! जानें क्यों गुस्से में हैं कन्नड़ संगठन?