भोपाल। 6 साल पहले वाहन चैकिंग के दौरान कार सवार चालक ने पुलिसकर्मी की कुचलकर हत्या कर दी थी। बता दें कि, छह वर्ष पहले सहायक उप निरीक्षक अमृतलाल भिलाला चैकिंग पर तैनात थे तभी एक कार तेज रफ्तार में आती है, जब अमृतलाल ने रोकने की कोशिश की तो कार सवार ने लापरवाही से कार को चलाया, जिससे अमृतलाल कार के नीचे आ गए इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने कार सवार सहित साथ बैठे 2 अन्य लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया तथा चालान कोर्ट में पेश किया। अदालत ने लंबी सुनवाई के बाद फैसला सुनाया जिसमें कार चालक को हत्या के तहत आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया साथ ही 2 अन्य को बरी कर दिया।
उपनिरीक्षण को 2 किमी तक घसीटकर ले गया था कार चालक
निशातपुरा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षण अमृतलाल भिलाला 16 जून 2018 को करोंद स्थित 80 फीट रोड पर वाहन चेकिंग पर ड्यूटी पर तैनात थे। शाम 7 बजे एक सफेद रंग की कार वेस्ट प्राइज तिराहे के तरफ से 80 फीट रोड जा रही थी। कार में बैठे लोग संदिग्ध दिखे तो भिलाला ने कार रोकने की कोशिश की लेकिन कार सवार ने रोकने की बजाय कार की स्पीड तेज कर दी, कार में भिलाला फंस गए कार से घसीटने लगे लेकिन फिर भी कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और 2 किमी तक भिलाला को घसीटते ले गया, जिसके चलते भिलाला को गंभीर चोटे आई। इलाज के दौरान भिलाला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में कार चालक व साथ ही कार में सवार 2 अन्य लोगों को आरोपी बनाया था।