उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिछले 2 महीने से भेड़ियों का आतंक जारी है। इसी कड़ी में आज रेस्क्यू टीम ने आतंक मचा रहे पांचवें भेड़िये को पकड़ लिया है। इस ऑपरेशन के बाद वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली है। लेकिन विभाग अभी भी एक भेड़िये की तलाश कर रहा है। वन विभाग उसकी तलाश में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। एक भेड़िये के अभी भी बाहर होने से लोगों के सिर पर आदमखोर का खतरा मंडरा रहा है।
ड्रोन के जरिए रखी जा रही है निगरानी
वन विभाग की टीम कई दिनों से भेड़ियों की तलाश कर रही है। कई जगहों पर पिंजरे लगाए गए हैं और ड्रोन के जरिए पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है। सोमवार को एक भेड़िये ने एक बकरी को मार डाला, जिसके बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई। वन विभाग ने पांचवें भेड़िये को सिसैया चूनामणि हरबख्शपुरवा गांव से पकड़ा है।
#WATCH बहराइच, उत्तर प्रदेश: मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह ने कहा, "अब तक पांच भेड़िए को पकड़ा जा चुका है… यह महत्वपूर्ण है क्योंकि कल हमें जानकारी मिली थी कि इसी भेड़िए ने एक बकरी को पकड़ा था। भेड़िए काफी होशियार हो गए थे जब भी हमारा ड्रोन इनके पास जाता था ये हरकत में आ जाते थे,… https://t.co/XCvsNID3wg pic.twitter.com/yPFl8BGIBC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2024
वन विभाग ने क्या बताया?
मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह ने बताया, “अब तक पांच भेड़िए को पकड़ा जा चुका है… यह महत्वपूर्ण है क्योंकि कल हमें जानकारी मिली थी कि इसी भेड़िए ने एक बकरी को पकड़ा था। भेड़िए काफी होशियार हो गए थे जब भी हमारा ड्रोन इनके पास जाता था ये हरकत में आ जाते थे, इस बार हमने इनके पैरों के निशान के साथ इन्हें ट्रैक किया फिर इसे पकड़ा। एक और भेड़िया बचा है हम कोशिश कर रहे हैं कि उसे भी जल्द पकड़ा जाए। इसे किसी चिड़ियाघर में भेजा जाएगा।”