Nuh Haryana Vidhan Sabha Elections Result 2024: मुस्लिम बाहुल्य नूंह में भारतीय जनता पार्टी (BJP) भारी नुकसान हुआ, जिस कारण से कांग्रेस के आफताब अहमद ने एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज की है। इस बार सबकी नजर नूंह सीट पर थी, क्योंकि नूंह में पिछले साल हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद पहली बार चुनाव हुआ और बीजेपी ने हिंदू कार्ड खेलते हुए मंत्री संजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था। लेकिन उन्हें मात्र 15 हजार वोट हासिल हुए और बीजेपी तीसरे स्थान पर खिसक गई। कांग्रेस के आफताब अहमद ने 46,953 वोटों से जीत दर्ज की। दूसरे नंबर पर आईएनएलडी ताहिर हुसैन रहे।
2023 में हुई थी हिंसा
बताते चलें ये वहीं नूंह है जहां साल 2023 में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने एक धार्मिक जुलूस निकाला था, जिसमें दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई थी, जिसके बाद कई दिनों तक तनाव का माहौल है।
किस प्रत्याशी को कितनी वोट मिलीं?
नूंह विधानसभा (Nuh Haryana Vidhan Sabha Elections Result 2024) सीट से बीजेपी ने संजय सिंह को उम्मीदवार बनाया था, जो तीसरे नंबर पर रहे। संजय सिंह को मात्र 15,902 वोट मिलीं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक आफताब अहमद को 91833 वोट मिलें। वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के ओर पूर्व विधायक जाकिर हुसैन के बेटे ताहिर हुसैन ने चुनाव लड़ा था जो दूसरे नंबर पर रहे, उन्हें 46,963 वोट मिले। आम आदमी पार्टी (AAP) ने राबिया किदवई को टिकट दिया है, जो पूर्व राज्यपाल अखलाक-उर-रहमान किदवई की पोती हैं और उन्हें सिर्फ 212 वोट मिले।
बता दें 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के आफताब अहमद ने नूंह विधानसभा सीट (Nuh Haryana Vidhan Sabha Elections Result 2019) मात्र 4 हजार वोट से जीत मिली थी।