Reporter: Sudhesh Pandey, Edit BY: Mohit Jsin
No electricity in Bizrakchar village: लोरमी मुख्यालय से महज़ 22 किलोमीटर दूर स्थित वनांचल ग्राम बिज़राकछार आज भी बिजली (विद्युत व्यवस्था) से वंचित है। इस गांव की बड़ी आबादी बुनियादी सुविधा से वंचित रहते हुए जीवन यापन कर रही है। बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य सेवाएं और दैनिक जीवन-सब अंधेरे की भेंट चढ़ रहे हैं।

No electricity in Bizrakchar village: बिजली न होने से प्रभावित जीवन
वनांचल क्षेत्र में बसे बिज़राकछार के निवासी वर्षों से अंधेरे में जीवन गुजार रहे हैं। मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ विभाजन के बाद से अब तक गांव में विद्युत व्यवस्था नहीं हो सकी। इस दौरान कई सरकारें बदलीं, योजनाएं आईं और गईं, लेकिन बिज़राकछार के हिस्से सिर्फ़ अंधेरा ही आया।

बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच मुश्किल है और दैनिक जीवन सामान्य रूप से प्रभावित है। हालात इतने खराब हैं कि ग्रामीणों ने बिना बिजली के जीने की आदत बना ली है, जो प्रशासनिक उदासीनता की बड़ी मिसाल है।

No electricity in Bizrakchar village: ग्रामीणों की मांग
गांव के लोग कहते हैं कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई। सवाल यह उठता है कि आज़ादी के दशकों बाद भी क्या वनांचल गांवों तक बिजली पहुंचाना केवल काग़ज़ों तक ही सीमित है?
यह खबर भी पढ़ें: Liquor Smuggling Raid: महुआ शराब के अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

No electricity in Bizrakchar village: विशेष अपील–
ग्रामीणों ने स्वदेश न्यूज़ के माध्यम से लोरमी विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव से जल्द विद्युत व्यवस्था बहाल कराने की मांग की है।






