BY: Yoganand Shrivastva
इंदौर, गांधी नगर क्षेत्र की समर्थ सिटी कॉलोनी में रहने वाले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े 35 वर्षीय पत्रकार विकास सोलंकी की आत्महत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सोमवार देर रात फांसी लगाकर जान देने वाले विकास की खुदकुशी के पीछे अब ब्लैकमेलिंग का एंगल सामने आ रहा है।
मौत से पहले लिखा ‘बाय-बाय’, मोबाइल में मिली अहम जानकारी
पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना के वक्त विकास का मोबाइल उनके हाथ में ही था, जो बाद में फर्श पर गिरा मिला। उन्होंने वॉट्सऐप स्टेटस पर ‘बाय-बाय’ लिखा था। मोबाइल से पुलिस को लखनऊ की एक महिला से हुई बातचीत, उसकी तस्वीरें और कॉल रिकॉर्डिंग्स मिली हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह महिला लगातार विकास को ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे वे मानसिक रूप से काफी परेशान थे। पुलिस अब इस पूरे घटनाक्रम को आत्महत्या के लिए उकसाने के नजरिए से भी देख रही है।
कुंभ के दौरान हुई थी महिला से पहचान
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि विकास की मुलाकात उक्त महिला से प्रयागराज कुंभ कवरेज के दौरान हुई थी। महिला लखनऊ की रहने वाली है, एक बैंक में कार्यरत है और अपने पति से अलग रह रही है। जानकारी के अनुसार, 8 दिन पहले विकास लखनऊ गए थे, जिसके बारे में उनके दोस्तों को भी जानकारी थी।
कॉल रिकॉर्ड और चैट से बढ़ी शक की सुई
मोबाइल की कॉल डिटेल्स और चैटिंग के आधार पर यह संदेह गहराया है कि महिला ने किसी रूप में मानसिक दबाव या धमकी दी हो सकती है। विकास के भाई सचिन से पुलिस ने औपचारिक शिकायत देने को भी कहा है, ताकि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा सके।
पहले पत्नी से था विवाद
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, 2021 में विकास का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था और इस संबंध में राजेंद्र नगर थाने में शिकायत भी दर्ज की गई थी। मामला कोर्ट तक पहुंचा और बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया था।
अंतिम संस्कार में शामिल हुई पत्नी
सोमवार को जब विकास का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तो उनकी पत्नी अपने मायके से ससुराल आईं। परिवार के कुछ सदस्य उन्हें रोकना चाहते थे, लेकिन बातचीत के बाद उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल होने दिया गया।
जल्द दर्ज हो सकता है केस
गांधी नगर पुलिस ने विकास का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसकी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। लखनऊ निवासी महिला के साथ हुई चैटिंग को गंभीरता से जांचा जा रहा है। यदि पुष्टि होती है कि महिला की हरकतों ने विकास को आत्महत्या के लिए मजबूर किया, तो जल्द ही उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है।