BY: Yoganand Shrivastva
बॉलीवुड के यादगार बारिश वाले गीतों की बात हो और ‘टिप टिप बरसा पानी’ का नाम न आए, ऐसा कम ही होता है। रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर फिल्माया यह गीत आज भी उतना ही लोकप्रिय है, जितना अपनी पहली रिलीज़ के समय था। हालांकि इस गाने के कारण रवीना को उस वक्त बेहद कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा था।
रवीना ने बताया—कंस्ट्रक्शन साइट पर हुई थी शूटिंग
रवीना टंडन ने एक नृत्य आधारित टीवी शो में इस गाने की शूटिंग से जुड़ी घटनाएँ साझा की थीं। उन्होंने बताया कि यह गीत एक कंस्ट्रक्शन साइट पर फिल्माया गया था, जहाँ चारों ओर कीलें बिखरी हुई थीं। रवीना को नंगे पैर ही शूट करना था और इसी दौरान कई कीलें उनके पैरों में चुभ गईं, जिसके कारण उन्हें चोटें लगीं और बाद में टिटनेस का इंजेक्शन भी लगवाना पड़ा।
पेट दर्द, बुखार और भीगने की समस्या
रवीना ने यह भी बताया कि शूटिंग के वही दिन उनके मासिक धर्म के थे। पेट दर्द और कमजोरी के साथ लगातार बारिश में भीगना उनके लिए बेहद मुश्किल था। भीगने की वजह से उन्हें तेज बुखार चढ़ गया और वह शूटिंग के तुरंत बाद बीमार पड़ गईं।
ग्लैमर के पीछे छिपी सच्चाई
रवीना ने कहा कि दर्शकों को स्क्रीन पर जो आकर्षण और खूबसूरती दिखती है, उसके पीछे कलाकारों की काफी मेहनत और दर्द छिपा होता है। कई बार चोट लगने या असहज महसूस होने पर भी कलाकारों को पूरे उत्साह के साथ कैमरा फेस करना पड़ता है।
‘मोहरा’ फिल्म का सदाबहार गीत
‘टिप टिप बरसा पानी’ वर्ष 1994 में आई फिल्म ‘मोहरा’ का लोकप्रिय गीत है। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार थे। रवीना और अक्षय पर फिल्माया यह गीत रिलीज़ के दशकों बाद भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है।





