रिपोर्ट- दिलावर खान, बड़वानी
बड़वानी जिले के अंजड़ नगर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनसे जुड़ी घटनाओं को लेकर नगर परिषद ने सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को नगर परिषद अंजड़ द्वारा विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न वार्डों एवं मुख्य मार्गों से कुल 66 आवारा कुत्तों को पकड़ा गया और शहर से बाहर छोड़ा गया।
नगर में लंबे समय से आवारा कुत्तों के आतंक की शिकायतें मिल रही थीं। खासतौर पर बच्चों एवं राह चलते लोगों को कुत्तों के काटने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई थीं। नगर परिषद को लगातार मिल रही शिकायतों के चलते यह अभियान चलाया गया।
सीएमओ सुरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि –
“नगर परिषद द्वारा मंगलवार को आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया गया। इस दौरान 66 कुत्ते पकड़े गए हैं। शहरवासियों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं कि कुत्तों की संख्या बढ़ रही है और वे लोगों को काट रहे हैं। इसलिए यह कदम उठाया गया।”

सीएमओ पवार ने आगे जानकारी दी कि जल्द ही नगर परिषद द्वारा आवारा मवेशियों के खिलाफ भी अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि –
“आवारा मवेशियों के कारण जगह-जगह यातायात में बाधा आती है और हादसों की आशंका बनी रहती है। ऐसे में उन्हें हटाने का अभियान भी प्रारंभ किया जाएगा।”
नगर परिषद का यह कदम स्थानीय नागरिकों के लिए राहत भरा माना जा रहा है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि ऐसे अभियानों से नगर की व्यवस्था सुधरेगी और लोग सुरक्षित महसूस करेंगे।
मुख्य बातें:
अंजड़ नगर परिषद ने चलाया आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान
कुल 66 कुत्तों को पकड़ा गया और नगर से बाहर छोड़ा गया
लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर उठाया गया कदम
जल्द ही आवारा मवेशियों के खिलाफ भी होगा अभियान