Report- Sunil Sonkar, Edited by: Vijay Nandan
मसूरी: मसूरी की वादियों में रविवार तड़के वह क्षण इतिहास बन गया जब अभिनेता टॉम अल्टर का वर्षों पुराना सपना हकीकत में बदल गया। सुबह 5:30 बजे अपर पर्यटन सचिव अभिषेक रोहिल्ला और नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने अल्ट्रा मैराथन का धूमधाम से शुभारंभ किया। इस भव्य आयोजन की शुरुआत 50 किमी की अल्ट्रा मैराथन से हुई। इसके बाद क्रमशः 41.2 किमी, 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की दौड़ें भी आयोजित की गईं। देश–विदेश से आए 400 से ज़्यादा धावकों की भागीदारी ने शहर की सड़कों पर ऊर्जा, उत्साह और फिटनेस का अनोखा माहौल बना दिया।

टॉम अल्टर का ‘मसूरी मैराथन’ सपना हुआ पूरा
यह मैराथन दिवंगत अभिनेता टॉम अल्टर की स्मृति को समर्पित है। उनका सपना था कि मसूरी में विश्वस्तरीय अंतरराष्ट्रीय दौड़ आयोजित हो। उनके पुत्र जिमी अल्टर ने भावुक होते हुए कहा कि “पिता का सपना साकार होते देख पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है।”

शीतकालीन पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
अपर पर्यटन सचिव अभिषेक रोहिल्ला के अनुसार यह आयोजन न सिर्फ फिट इंडिया अभियान को मज़बूती देगा बल्कि मसूरी में शीतकालीन पर्यटन को भी नई दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि सरकार पिथौरागढ़, आदि कैलाश और चारधाम क्षेत्र में भी ऐसे ही पर्यटन-खेल आधारित आयोजनों को बढ़ावा दे रही है।

नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि यह मैराथन मसूरी को एक सुरक्षित, आकर्षक और इंटरनेशनल टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने में सहायक होगी। आने वाले समय में इसे विंटर लाइन कार्निवाल से जोड़ने की योजना भी है।
पर्यटन और होटल इंडस्ट्री को नई उम्मीद
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि मैराथन से स्थानीय होटल व्यवसाय और पर्यटन को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि “प्रतिभागियों को दिए गए मेडल मसूरी की प्रसिद्ध विंटर लाइन थीम पर आधारित हैं, जो शहर की पहचान को और मजबूत करते हैं।

मिसेज ग्लोब अनुराधा गर्ग की अपील
कार्यक्रम में मिसेज ग्लोब अनुराधा गर्ग ने भी भाग लिया और लोगों को प्रतिदिन कम से कम एक घंटा फिटनेस के लिए निकालने की सलाह दी।





