इंदौर में हुआ मिस्टर, मिस और मिसेज मध्य प्रदेश का ग्रैंड ऑडिशन
रिपोर्ट- चेतन सिंह
इंदौर: इंदौर के काफ्का गौरमेंट किचन एंड लाउंज में मिस्टर, मिस और मिसेज मध्य प्रदेश सीजन 3 के ऑडिशन के साथ एक खास प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मिसेज मध्य प्रदेश रह चुकीं गुंजन दंग को सम्मानित किया गया। गुंजन ने हाल ही में मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट रनर-अप का खिताब अपने नाम किया और इंदौर का नाम रोशन किया।
गुंजन दंग ने अपने सफर के बारे में बताते हुए कहा, “मिस्टर और मिसेज मध्य प्रदेश” ने मुझे अपने सपनों को साकार करने का पहला मंच दिया और यहीं से मेरी यात्रा शुरू हुई। इस पेजेंट के बाद मैंने मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन में भाग लिया और राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की। उन्होंने सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “अगर मैं यह कर सकती हूं, तो आप भी कर सकती हैं। बस अपने सपनों को साकार करने के लिए पहला कदम उठाइए!”

इंदौर में हुआ भव्य ऑडिशन, 45 प्रतिभागियों ने दिखाया टैलेंट
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही मिस्टर, मिस और मिसेज मध्य प्रदेश सीजन 3 के इंदौर ऑडिशन भी आयोजित किए गए, जिसमें 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया। इस पेजेंट का उद्देश्य मध्य प्रदेश के फैशन और टैलेंट को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना है।
पेजेंट की आयोजक फराह अनवर और दानिश अहमद ने कहा, “हमारा सपना है कि मध्य प्रदेश को भारत का फैशन हब बनाया जाए और यहां के टैलेंट को एक ऐसा मंच मिले, जहां वे अपने सपनों को पूरा कर सकें।” पेजेंट की कोर टीम में जूरी मेंबर पूजा सिंह, आभा पांचाल, रियांका शर्मा, और गुंजन दंग शामिल थीं, जबकि हिमानी सिंह ने पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित किया।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक रहे हैं मध्य प्रदेश के सितारे
फराह अनवर ने बताया कि मिस्टर, मिस और मिसेज मध्य प्रदेश का मंच सिर्फ एक सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक परिवर्तनकारी यात्रा है। इस पेजेंट के पिछले विजेताओं ने न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी पहचान बनाई है।
इस वर्ष का ग्रैंड फिनाले मई महीने में भोपाल में आयोजित किया जाएगा, जहां फाइनलिस्ट्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
ये भी पढ़िए: Snow White’ रीमेक और एनिमेटेड फिल्म के बीच 11 सबसे बड़े अंतर