MP Cold Wave Alert: मध्यप्रदेश में सर्दी के सीजन में शनिवार को कई शहरों में घना कोहरा छाया। राजधानी भोपाल और अन्य हिस्सों में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार जनवरी में प्रदेश में लगभग 15 दिन तक शीतलहर चलेगी। इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में बारिश की संभावना भी है।
MP Cold Wave Alert: जनवरी में कोल्ड वेव और बारिश के आसार
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, दिसंबर में प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं हुई। भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में कोल्ड वेव का असर 15-16 दिन तक रहा। जनवरी में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। साल के पहले दिन ग्वालियर में हल्की बारिश हुई।
रात का तापमान और शहरों में ठंड
शनिवार को भोपाल में 20.2°C, इंदौर 21.9°C, ग्वालियर 18.6°C, उज्जैन 20.8°C और जबलपुर 17.2°C दर्ज किया गया। दतिया में अधिकतम तापमान 16.6°C, रीवा 17°C, नौगांव 17.3°C, सीधी 17.6°C, उमरिया 18°C, दमोह 19°C, सतना 19.2°C और पचमढ़ी में 20.8°C रहा।

MP Cold Wave Alert: कोहरा और दृश्यता की चुनौती
भोपाल, रतलाम, शाजापुर और धार सहित कई शहरों में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रही। सीहोर में पेड़ों पर ओस जमी, छतरपुर में बुजुर्ग अलाव तापते और चाय बनाते नजर आए। बड़वानी के सेंधवा में गाड़ियां हेडलाइट जलाकर गुजरीं, पचमढ़ी में तेज ठंड में धूप खिली।
अगले दो दिन का पूर्वानुमान
4 जनवरी को ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, सिंगरौली, सीधी, शहडोल और उमरिया में कोहरे का अलर्ट है।
5 जनवरी को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में कोहरे का असर ज्यादा रहेगा।

MP Cold Wave Alert: कड़ाके की ठंड का कारण
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश में सर्दी बढ़ने का कारण जेट स्ट्रीम और पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली बर्फीली हवा है। पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के चलते उत्तर भारत से ठंडी हवाएं प्रदेश में आती हैं। दिसंबर और जनवरी में इसी वजह से तापमान में गिरावट और तेज ठंड पड़ती है।
यह खबर भी पढ़ें: Agricultural Year-2026 में “समृद्ध किसान-समृद्ध प्रदेश” के लक्ष्य को करें साकार : सीएम डॉ. यादव





