BY: Yoganand Shrivastva
इंदौर। राज्य के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में आयोजित एक सभा में लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को सिर्फ चुनावी जीत की नहीं, बल्कि समाज में फैल रही विकृतियों और षड्यंत्रों पर नजर रखनी चाहिए।
मंत्री विजयवर्गीय ने साफ तौर पर कहा कि लव-जिहाद जैसी घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं और अगर हमारे रहते कोई ऐसी ताकतें पनपती हैं तो यह चिंताजनक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई हो और लोगों को ऐसा सबक मिले कि भविष्य में कोई ऐसा करने से पहले सौ बार सोचे।
मामला क्या है?
दरअसल, हाल ही में इंदौर के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर एक हिंदू युवती को लव-जिहाद के जरिए देह व्यापार में धकेलने का आरोप लगा है। इसके बाद से वह फरार है और पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने अनवर पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) भी लगा दी है।
मंत्री ने कार्यकर्ताओं को क्या निर्देश दिए?
- लव जिहाद जैसे मामलों पर निगरानी रखें।
- सरकारी योजनाओं का लाभ हर ज़रूरतमंद तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करें।
- पोलिंग बूथ को मजबूत बनाएं और क्षेत्रीय जनता से लगातार संपर्क रखें।
- समाज में जो भी विघटनकारी ताकतें सक्रिय हैं, उनके संपर्क सूत्रों पर नजर रखें।
पुलिस जांच में क्या सामने आया?
बाणगंगा थाना पुलिस ने 16 जून को कादरी पर केस दर्ज किया था। जांच में पता चला कि पार्षद कादरी ने साहिल शेख और अल्ताफ को पैसे देकर हिंदू लड़कियों से विवाह और धर्मांतरण कराकर उन्हें देह व्यापार में धकेलने का षड्यंत्र रचा था।
- साहिल और अल्ताफ को कादरी ने एक-एक लाख रुपए की डील दी थी।
- आधी रकम एडवांस में दी गई, बाकी काम पूरा होने के बाद मिलनी थी।
- पूछताछ में दोनों ने कादरी की भूमिका को कबूल किया है।
अनवर कादरी का आपराधिक इतिहास
- 19 आपराधिक मामले दर्ज, जिनमें डकैती, बलवा, अवैध हथियार, जमीन कब्जा शामिल हैं।
- 2011 में एक साल की सजा भी काट चुका है।
- अब लव-जिहाद की फंडिंग के गंभीर आरोपों में नाम सामने आया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान
सीएम डॉ. मोहन यादव ने साफ कर दिया है कि ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और सामाजिक समरसता से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।