Mohit Jain
MESSI INDIA TOUR DAY 2: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी इन दिनों भारत के तीन दिवसीय ‘GOAT इंडिया’ टूर पर हैं। दौरे के दूसरे दिन आज वे मुंबई पहुंचेंगे, जहां उनकी मुलाकात महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री से होगी। इस मौके पर वानखेड़े स्टेडियम में कई बड़ी हस्तियों के पहुंचने की संभावना है।
MESSI INDIA TOUR DAY 2: कोलकाता में स्टैच्यू उद्घाटन, हंगामे के बने हालात

शनिवार को दौरे के पहले दिन मेसी देर रात करीब 2:30 बजे कोलकाता पहुंचे। सुबह उन्होंने अपने 70 फीट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान भी शामिल हुए। सॉल्ट लेक स्टेडियम में तय समय से पहले मेसी के लौटने पर नाराज फैंस ने हंगामा किया, कुर्सियां तोड़ीं और भगदड़ जैसे हालात बन गए।
MESSI INDIA TOUR DAY 2: हैदराबाद में फैंस और बच्चों के साथ खेले फुटबॉल

कोलकाता से रवाना होकर मेसी शाम को हैदराबाद पहुंचे। उप्पल स्टेडियम में उन्होंने रोड्रिगो डी पॉल और लुईस सुआरेज के साथ दर्शकों की ओर फुटबॉल उछाली और बच्चों के साथ फुटबॉल खेला। इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी उनसे मुलाकात की।

आयोजकों पर कार्रवाई, टिकट के पैसे लौटाने का आश्वासन
कोलकाता में हुए हंगामे के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को माफी मांगनी पड़ी। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि मुख्य आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आयोजकों ने टिकट की राशि लौटाने का भरोसा दिया है।
यह खबर भी पढ़ें: IND vs SA: धर्मशाला में आज तीसरा टी20, पिच पर बल्लेबाजों का जलवा या गेंदबाजों का इम्तिहान?
15 दिसंबर को पीएम मोदी से मुलाकात के साथ दौरा होगा समाप्त
मेसी यूनिसेफ के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में भारत आए हैं। वे हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली समेत चार शहरों का दौरा करेंगे। 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ उनका यह भारत दौरा समाप्त होगा।





