by: vijay nandan
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने हाल के दिल्ली धमाके के बाद केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार भले ही दुनिया को कश्मीर का “बेहतर चेहरा” दिखा रही हो, लेकिन असल हालात उसके बिल्कुल उलट हैं। महबूबा मुफ्ती के अनुसार कश्मीर की जिन समस्याओं को “खत्म” बताया जा रहा था, वही अब दिल्ली के लाल किले तक पहुंच चुकी हैं।
“कश्मीर की परेशानी दिल्ली तक गूंज रही है”: महबूबा
महबूबा ने कहा कि सरकार दावा करती है कि कश्मीर पूर्ण सुरक्षित है, लेकिन हकीकत यह है कि वहां की परेशानियों की गूंज अब देश की राजधानी में सुनाई दे रही है। उन्होंने हाल ही में सामने आए उस मामले का जिक्र किया जिसमें एक डॉक्टर ने अपने शरीर पर RDX बांधकर खुद को विस्फोट में झोंक दिया।
#WATCH | Srinagar, J&K | PDP chief Mehbooba Mufti says, "…You told the world that everything is alright in Kashmir, but the troubles of Kashmir echoed right in front of the Red Fort. You promised to make J&K safe, but instead of fulfilling that promise, your policies have made… pic.twitter.com/lFcqV5uFOR
— ANI (@ANI) November 17, 2025
महबूबा का कहना था कि “अगर एक पढ़ा-लिखा डॉक्टर आत्मघाती हमला कर सकता है, तो यह देश की सुरक्षा व्यवस्था की सबसे बड़ी नाकामी है। इससे बड़ा खतरे का संकेत और क्या होगा?” महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर भी तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि उनके पिता, पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने 2015 में वाजपेयी की शांति प्रक्रिया को देखते हुए बीजेपी-पीडीपी गठबंधन बनाया था। लेकिन आज की बीजेपी ने वाजपेयी की सोच को छोड़कर विभाजनकारी राजनीति अपना ली है।
उन्होंने कहा कि भाजपा आज केवल धार्मिक राजनीति पर ध्यान दे रही है, हिंदू–मुस्लिम ध्रुवीकरण से वोट तो मिल सकते हैं, परन्तु देश किस दिशा में जा रहा है, इस पर कोई सोचने को तैयार नहीं, प्रशासन पर भी निशाना साधा, “हर मुद्दे पर PSA, हर आवाज पर UAPA” महबूबा ने घाटी के स्थानीय प्रशासन पर भी तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि सामान्य समस्याओं पर आवाज उठाने वाले लोगों को भी धमकाया जा रहा है।
“किसी मोहल्ले में पानी नहीं आता, लोग शिकायत करें तो SHO कहता है कि घर जाओ नहीं तो PSA लगा दूंगा। यही आपकी लोकतंत्र और सुरक्षा व्यवस्था है?” महबूबा ने कहा कि सरकार ने डर और असुरक्षा का माहौल बनाने के अलावा कुछ नहीं किया।
#WATCH | Delhi: On the statement of PDP chief Mehbooba Mufti on Delhi terror blasts, BJP Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "In the name of vote bank, the 'aatanki bachao gang' is back at work again. This is the same Mehbooba Mufti who had called Burhan Wani and other… pic.twitter.com/1z2EIHq3Aw
— ANI (@ANI) November 17, 2025
बीजेपी का पलटवार
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान को लेकर बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा, “वोट बैंक की राजनीति के नाम पर ‘आतंकी बचाओ गैंग’ फिर सक्रिय हो गया है। यही महबूबा मुफ्ती थीं जिन्होंने पहले बुरहान वानी और अन्य आतंकियों को निर्दोष बताया था। यह पूरा इकोसिस्टम बार-बार ऐसे ही बयान देता रहता है। इनका काम है आतंकवाद को तुष्टीकरण के नाम पर सही ठहराना, उसे वैधता देना, उसे मुख्यधारा में लाना और उसके लिए तर्क खड़े करना। महबूबा मुफ्ती अकेली दोषी नहीं हैं। पी. चिदंबरम ने भी कहा था कि लोग परिस्थितियों के कारण आतंकवादी बनते हैं। कौन सी परिस्थितियाँ? अबू आज़मी ने कहा था कि ये लोग निर्दोष हैं… ये लोग राष्ट्रीय नीति से ऊपर वोट बैंक की राजनीति को रखते हैं।”





