पीएम मोदी ने अंबिकापुर में स्वच्छता अभियान के तहत चल रहे ‘गार्बेज कैफे’ का किया जिक्र
रिपोर्ट: प्रविंस मनहर, एडिट- विजय नंदन
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड का प्रसारण आज पूरे देश में हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के शंकर नगर में कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं के साथ कार्यक्रम को सुना।
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: On PM Modi's 127th edition of Mann Ki Baat, CM Vishnu Deo Sai says, "…We are very grateful to the PM for continuously mentioning Chhattisgarh in Mann Ki Baat… He also mentioned how Chhattisgarh is fighting Naxalism… This program works by… pic.twitter.com/ejFWpESfYR
— ANI (@ANI) October 26, 2025
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात में अक्सर छत्तीसगढ़ का उल्लेख होता है, जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है। आज के एपिसोड में प्रधानमंत्री ने अंबिकापुर की स्वच्छता व्यवस्था का जिक्र किया, जिसके लिए उन्होंने शहर की जनता की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंबिकापुर लगातार स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और पूरे देश में अपनी पहचान बना चुका है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने बस्तर में नक्सलवाद की स्थिति पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह उल्लेख छत्तीसगढ़ की बदलती तस्वीर और प्रदेश में शांति स्थापित करने की दिशा में सरकार के प्रयासों की सराहना है। उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों और प्रयासों को मन की बात में साझा किया।”

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मन की बात सुनने के बाद प्रधानमंत्री के संदेश को प्रेरणादायक बताया और जनसेवा की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।





