-चंबल पुल पर बड़ा हादसा टला।
-पुल को पार कर रहा ट्रक रैलिंग तोड़कर नदी में गिरने से बाल बाल बचा।
-अधपर पुल पर टँग गया 22 चक्का ट्रक।
-अचानक चालक का संतुलन बिगडने से हुआ हादसा।
-कोई जनहानि नही।
-दिल दहलाने वाली घटना।
-मारने से बचाने वाला बड़ा होता है यह कहावत हुई चरितार्थ।
-भिण्ड से इटावा उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाले चंबल नदी के पुल की घटना।
-सुबह तड़के की घटना।
-फूप थाना पुलिस मौके पर पहुँची।

भिंड: फूप थाना इलाके के बरही के पास चंबल नदी पर बने पुल पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। एक 22 चक्का वाला ट्राला अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में जा लटका। हादसे में ड्राइवर सुरक्षित बच गया। ये घटना सुबह करीब 5 बजे के आप पास की है बताई जाती है। ये भी आशंका है ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी। जिसके कारण ये हादसा हुआ होगा। ये ट्राला काली गिट्टी से लदा था जो तेज गति से भिंड से इटावा की ओर जा रहा था।
तेज रफ्तार में था ट्राला
स्थानीय लोगों के अनुसार पुल पार करते समय ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था। डंपर ने रेलिंग तोड़ते हुए आगे का हिस्सा नदी की ओर लटक गया था। भारी लोड के कारण पीछे का हिस्सा पुल पर ही रुका रहा। जिससे वाहन के पूरी तरह नदी में गिरने से बचा। दुर्घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। भिंड जिले की फूप थाना पुलिस और इटावा जिले की उदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों थानों की पुलिस ने अपनी-अपनी सीमा में जांच शुरू कर दी है।
इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। चालक के सुरक्षित बाहर निकलने से बड़ी दुर्घटना टल गई। पुलिस मामले की जांच के साथ-साथ पुल की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा कर रही है।
ये भी पढ़िए; टैंकर से लिक्विड अमोनिया का रिसाव, टैंकर चालक मौके से फरार