Report: Rahul Pandiya
खरगोन (भीकनगांव)। खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। गोविंदपुरा गांव के पास ज्ञानदीप स्कूल की बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए।
सौभाग्य से किसी बच्चे की स्थिति गंभीर नहीं बताई जा रही है, लेकिन पांच से अधिक बच्चों को अधिक चोटें आने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
ग्रामीणों की मदद से बच्चों को पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही भीकनगांव पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को भीकनगांव अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, अधिकांश बच्चों को हाथ, पैर और शरीर पर हल्की चोटें आई हैं, जबकि कुछ को टांके लगाने की जरूरत पड़ी है।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस तेज रफ्तार में थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी। स्कूल बस आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर ज्ञानदीप स्कूल, भीकनगांव आ रही थी। तेज मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल
यह हादसा एक बार फिर स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी पर सवाल खड़े करता है। पहले भी जिले में तेज रफ्तार वाहनों के कारण कई हादसे हो चुके हैं, बावजूद इसके परिवहन विभाग और स्कूल प्रबंधन लापरवाह बने हुए हैं।
अब बड़ा सवाल यह है कि —
तेज रफ्तार पर लगाम कब लगेगी?
क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है ताकि फिर से वही जांच और आश्वासन की औपचारिकता दोहराई जाए?





