madhya pradesh news मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संकल्पित प्रयास, तीर्थ स्थलों का हो समेकित विकास
by: pramod shrivastav
madhya pradesh news मध्यप्रदेश में श्री कृष्ण पाथेय और श्रीराम पथ वन गमन… आस्था, संस्कृति और विकास का संगम…मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तीर्थ स्थलों के समेकित विकास के लिये दृढ़ संकल्पित हैं। यही वजह है कि प्रदेश के धार्मिक स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित कराकर उनको नई पहचान दिलाई जा रही है। मध्य प्रदेश में श्री राम वन गमन पथ के विकास के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2025-26 के दौरान अपनी कार्ययोजना को गति प्रदान की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इस परियोजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राम वन गमन पथ के विकास और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। वे श्री रामचंद्र पथ गमन न्यास के अध्यक्ष हैं और इस परियोजना पर प्राथमिकता से कार्य कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में राम वन गमन पथ के स्थलों का चिह्नीकरण और विकास के लिये प्रदेश में राम वन गमन पथ के कम ज्ञात स्थलों को चिह्नित करने के लिए विशेषज्ञों की टीम कार्यरत है।
अभी 11 जिलों में 25 स्थल जुड़े हैं।
नए स्थलों मंडला, बालाघाट आदि को जोड़ा जा रहा है।
बजट में इस वर्ष 25 करोड़ का प्रावधान किया गया।
कुल परियोजना में चित्रकूट, ओरछा सहित अन्य स्थान शामिल।
इन स्थलों के लिए 2200 करोड़ से अधिक की चल रही हैं योजनाएं।

madhya pradesh news अयोध्या की तर्ज पर विकसित होगा चित्रकूट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संकल्पित प्रयास प्रारंभ किए हैं कि चित्रकूट को अयोध्या की तर्ज पर विकसित किया जाए। यहां भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थलों का समग्र विकास किया जा रहा है, जिसमें घाटों का जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण, परिक्रमा पथ कामदगिरि पर्वत का निर्माण और भूमि अधिग्रहण शामिल है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद पर्यटकों का फोकस चित्रकूट पर होने से धार्मिक के साथ-साथ मेडिकल टूरिज्म (हेल्थ वेलनेस सेंटर) को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। ओरछा में श्री रामराजा लोक परियोजना के दूसरे चरण का शिलान्यास किया गया है, जिसकी लागत लगभग 125 करोड़ रुपये है। इससे धार्मिक एवं पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और रोजगार सृजन होगा।

madhya pradesh news 2025 में रिकॉर्ड निवेश और 14 करोड़ पर्यटक
मध्य प्रदेश को प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्र बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री प्राथमिकता से कार्य कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में लोक धार्मिक पर्यटन की केन्द्र नर्मदा परिक्रमा को प्रोत्साहन देने और परिक्रमा पथ में सुविधाओं के विकास के लिए भी सरकार सजगता और संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। इसके अलावा मध्यप्रदेश में भगवान श्री कृष्ण के जहां-जहां पांव पड़े, लीलाएं रचीं, उन सभी स्थानों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। जिससे आध्यात्मिक अनुभव के साथ-साथ आर्थिक विकास और रोजगार बढ़ेगा। 2025 में पर्यटन क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश और 14 करोड़ पर्यटक आगमन जैसे माइलस्टोन हासिल हुए हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन और ओम्कारेश्वर में एक जनवरी को लाखों की संख्या में आए श्रद्धालु मध्य प्रदेश के धार्मिक पर्यटन के रूप में एक नए डेस्टिनेशन के उदय का प्रमाण है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा “श्रीराम वन गमन पथ” के विकास की यह पहल एक ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में अद्वितीय कदम है।

madhya pradesh news मुख्य प्रयास और पहल
- चित्रकूट का विकास
• मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संकल्पित प्रयास
• अयोध्या की तर्ज पर चित्रकूट को विकसित किया जाए
• भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थलों का समग्र विकास
• घाटों का जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण, परिक्रमा पथ का निर्माण
• पर्यटकों का फोकस चित्रकूट में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा
• हेल्थ वेलनेस सेंटर को भी दिया जा रहा है बढ़ावा - ओरछा में श्री रामराजा लोक
• श्री रामराजा लोक परियोजना के दूसरे चरण का शिलान्यास
• परियोजना के दूसरे चरण की लागत लगभग 125 करोड़ रुपये
• धार्मिक एवं पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती
• क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन बढ़ने से होगा रोजगार सृजन - राम वन गमन पथ के स्थलों का चिह्नीकरण और विकास
• प्रदेश में राम वन गमन पथ के कम ज्ञात स्थलों को चिह्नित करने विशेषज्ञों की टीम कार्यरत
• अभी 11 जिलों में 25 स्थल जुड़े हैं, नए स्थलों (मंडला, बालाघाट आदि) को जोड़ा जा रहा है
• मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बजट में इस वर्ष 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
• कुल परियोजना में चित्रकूट, ओरछा सहित कई स्थलों के लिए 2200 करोड़ रुपये से अधिक - समग्र धार्मिक पर्यटन नीति
• सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है, जिससे निवेश और सुविधाएं बढ़ेंगी।
• हेलिकॉप्टर सेवा से ओरछा जैसे स्थलों को जोड़ा जा रहा है।
• पंचायत प्रतिनिधियों से राम से जुड़े स्थलों की जानकारी एकत्र कर
• उन्हें पथ में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। - अन्य संबंधित विकास
• धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वदेश दर्शन योजना के तहत परियोजनाएं
• मेले में रामकथा प्रदर्शनी और सीएसआर फंड का उपयोग शामिल है।
madhya pradesh news प्रमुख विकास कार्य और प्रगति (2025-2026)
कुल लंबाई और विस्तार
• इस पथ की कुल लंबाई लगभग 1,450 किलोमीटर प्रस्तावित है
• जो प्रदेश के 9 जिलों के 23 प्रमुख स्थलों से होकर गुजरेगा।
चित्रकूट और ओरछा का विकास
• अक्टूबर 2025 तक, चित्रकूट और ओरछा में लगभग 2,200 करोड़ की लागत से विकास कार्य जारी हैं।
• ओरछा में ‘श्री राम राजा लोक’ के दूसरे चरण का भूमि-पूजन भी किया जा चुका है।
सड़क निर्माण
• लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा 34.30 किलोमीटर की सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव
• जिसमें से 7.5 किलोमीटर के हिस्से को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है
अमरकंटक में कार्य
• अमरकंटक में केंद्र सरकार की ‘प्रसाद योजना’ के तहत ₹50 करोड़ के प्रोजेक्ट्स पूर्ण होने के करीब हैं।
madhya pradesh news कार्ययोजना के मुख्य बिंदु:
सुविधाओं का विस्तार
• चिह्नित स्थलों पर भव्य प्रवेश द्वार, संग्रहालय, रात्रि विश्राम केंद्र और श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
सांस्कृतिक पुनर्जागरण
• भोपाल और चित्रकूट में ‘इंटरनेशनल रामलीला फेस्टिवल 2025’ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। साथ ही, चित्रकूट में लीला गुरुकुल केंद्र की स्थापना प्रस्तावित है।
रोजगार सृजन
• स्थानीय लोगों को गाइड, होमस्टे संचालक और शिल्पकार के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि धार्मिक पर्यटन के माध्यम से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिले।
• इसके साथ ही, राज्य सरकार श्रीकृष्ण पाथेय का भी विकास कर रही है, जो उज्जैन (सांदीपनि आश्रम) और धार (अमझेरा) जैसे भगवान कृष्ण से जुड़े स्थानों को जोड़ेगा।





