हामूखेड़ी विद्यालय में “हर क्षमता को उड़ान” कार्यक्रम में हुए शामिल
Madhya Pradesh मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन स्थित हामूखेड़ी शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ हायर सेकेंडरी विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने “हर क्षमता को उड़ान” कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को स्नेह और आशीर्वाद देते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चे ईश्वर के विशेष वरदान हैं, जिनमें अपार संकल्प शक्ति और अलग तरह की दिव्य क्षमता निहित होती है।

सहानुभूति नहीं, समान अवसर और प्रेम की जरूरत
Madhya Pradesh मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक बच्चा किसी न किसी विशिष्ट गुण के साथ जन्म लेता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों और उत्पादों को देखकर वे अत्यंत प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि विशेष क्षमता वाले बच्चों को सहानुभूति नहीं, बल्कि समान अवसर, सम्मान और प्रेम देकर उनकी प्रतिभा को पहचानना और निखारना समाज का दायित्व है।

सरकार, परिवार और शिक्षक मिलकर बना रहे उज्ज्वल भविष्य
Madhya Pradesh डॉ. यादव ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की शिक्षा और प्रगति के लिए परिवार, शिक्षक और शासन एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे केवल औपचारिक कार्यक्रम में शामिल होने नहीं, बल्कि बच्चों के आत्मबल, साहस और रचनात्मक संसार से जुड़ने आए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों के आत्मविश्वास और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया और सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
Read this:Mann ki baat 2026 : सीएम विष्णु देव साय ने ‘मन की बात’ पर दी प्रतिक्रिया, कहा हर एपिसोड प्रेरणादायक





