लखनऊ से सामने आए सनसनीखेज़ मामले में लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस की पड़ताल में बाप-बेटे से जुड़े कई पहलुओं का पर्दाफाश हुआ है। हत्याकांड की जांच के लिए लखनऊ की पुलिस टीम आगरा पहुंची है। पुलिस जब आरोपियों के घर पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ था। पुलिस ने आरोपियों के घरों का ताला खोलकर जांच पड़ताल की है। आसपास के कई पड़ोसियों से पूछताछ के बाद बयान दर्ज किए गए है।
बस्ती के लोगों की मांग, हत्यारोपी को हो सजाए मौत
जिस बस्ती में आरोपी और मृतक रहते थे वहां के लोगों का कहना है कि, आरोपियों को मौत की सज़ा होनी चाहिए। आरोपी अरशद अपनी मां,बहनों को घर में ताले में बंद कर जाता था। 12 दिन पहले पड़ोसियों से अरशद के परिवार की लड़ाई हुई थी, जिसके बाद अरशद के पूरे परिवार ने बस्ती छोड़कर कहीं और रहना शुरू कर दिया था।
हत्या के बाद अरशद ने वीडियो किए थे वायरल
वारदात के बाद आरोपी अरशद के वीडियो वायरल हो रहे है। वीडियो में जिन लोगों का नाम लिया गया है पुलिस उनके घर पहुंच रही है। वायरल वीडियो के आधार पर लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस की पूछताछ में लोगों ने अरशद को झूठा बताया। लोगों के मुताबिक सज़ा से बचने के लिए आरोपी अरशद मनगढ़ंत कहानी बना रहा है। आरोपी की पत्नी भी उसे छोड़ के जा चुकी है। पुलिस ने आरोपी की पत्नी से भी पूछताछ की जिसमें आरोपी की पत्नी ने बताया कि, आरोपी अरशद साइको है, घर पर बेवजह मारपीट करता है। बता दे कि, चार बहने और मां की हत्या के आरोप में पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार किया है। अरशद के बाद पुलिस को उसके आरोपी पिता की तलाश है। पुलिस की पड़ताल में पता चला कि, अरशद का परिवार मूल रूप से बदायूं का रहने वाला है।