Report by: Amit Verma, Edit by: Priyanshi Soni
LOHARDAGA: लोहरदगा में हिंडाल्को कंपनी के कर्मचारी राकेश शर्मा उर्फ गोपू को हटाने और ट्रक मालिकों के शोषण के आरोपों को लेकर लोहरदगा–गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक साहू भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने की।
LOHARDAGA: हिंडाल्को प्रबंधन पर मनमानी और शोषण के आरोप
बैठक में मौजूद ट्रक मालिकों ने एक स्वर में हिंडाल्को प्रबंधन पर मनमानी करने, ट्रक मालिकों का शोषण करने और कर्मचारियों के जरिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। ट्रक मालिकों ने कहा कि लंबे समय से समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।
1 जनवरी 2026 तक का अल्टीमेटम
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हिंडाल्को कंपनी को 1 जनवरी 2026 तक राकेश शर्मा उर्फ गोपू को हटाने का समय दिया जाए। तय समय-सीमा के भीतर मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में ट्रक ऑनर एसोसिएशन अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी।
धीरज साहू का सख्त संदेश
पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने सख्त लहजे में कहा कि ट्रक मालिकों के साथ किसी भी तरह का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हिंडाल्को प्रबंधन ने समय रहते निर्णय नहीं लिया और जायज मांगों को अनदेखा किया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। यह लड़ाई सम्मान और अधिकार की है।
एकजुटता का संकल्प
बैठक में ट्रक ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ट्रक मालिक मौजूद रहे। सभी ने एकजुटता दिखाते हुए आंदोलन के लिए पूरी तरह तैयार रहने का संकल्प लिया।





