BY: Yoganand Shrivastva
लखीमपुर खीरी (31 अगस्त): धौरहरा वन रेंज के बसंतापुर गांव में शनिवार दोपहर एक तेंदुए ने खेत में काम कर रहे युवक पर हमला कर दिया। युवक की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ दौड़े और तेंदुए को घेरकर काबू में कर लिया। ग्रामीणों ने करीब 15 मिनट तक तेंदुए को दबोचकर रखा और उसके चारों पैर व मुंह पकड़े रहे।
जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब ग्रामीणों ने तेंदुए को छोड़ा। इस दौरान वह झाड़ियों में जाकर बैठ गया और लगभग 20 मिनट तक हांफता रहा। बाद में टीम ने तेंदुए को पकड़कर रेंज ऑफिस भेज दिया। हमले में युवक के कंधे पर चोट आई है।
कैसे हुई घटना
बसंतापुर गांव, जो दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में आता है, शनिवार को दहशत में तब बदल गया जब एक तेंदुआ शावक अचानक खेत में घुस आया। उसने एक युवक पर हमला कर दिया। पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से तेंदुए को काबू में किया।
घटना के दो वीडियो भी सामने आए हैं—पहले वीडियो में ग्रामीण तेंदुए को दबाए हुए नजर आते हैं, जबकि दूसरे में तेंदुआ आजाद होने के बाद थका और हांफता दिख रहा है।
वन विभाग का बयान
दुधवा टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. एच. राजा मोहन ने बताया कि पकड़ा गया तेंदुआ एक शावक है और बीमार भी प्रतीत हो रहा है। उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और स्थिति के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।
ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में गांव के आसपास एक मादा तेंदुआ और उसके दो शावक अक्सर देखे गए हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने एक शावक को पकड़ लिया, जबकि मादा और दूसरा शावक गन्ने के खेतों में छिप गए।
अमेठी में हालिया तेंदुआ हमला
2 अगस्त 2025 को अमेठी में एक तेंदुए ने 5 लोगों पर हमला कर दिया था। अगले दिन तेंदुए का शव एक तबेले में मिला। माना गया कि भैंस पर हमला करने के दौरान भैंसों के प्रहार से उसकी मौत हो गई। यह घटना ग्रामसभा नेवादा, मुसाफिरखाना क्षेत्र की थी।





