नई दिल्लीः राजधानी में चुनाव का माहौल है, सभी दल चुनावी रणनीति में लगे हुए है। ऐसे में सत्ताधारी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी खिली है। चिट्ठी में केजरीवाल ने छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50 प्रतिशत की छूट की मांग की है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि मेट्रो केन्द्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा है। उन्होंने लिखा कि केन्द्र और दिल्ली सरकार दोनों इससे होने वाला खर्चा वहन करें। चिट्ठी में यह भी लिखा कि छात्रों को फ्री बस यात्रा की बनाई जा रही है।
मेट्रो केन्द्र और दिल्ली सरकार की परियोजना है
दरअसल, आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने उन्होंने लिखा हैए श्मैं दिल्ली के स्कूल और कॉलेज के छात्रों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए ये पत्र लिख रहा हूं। दिल्ली के छात्र अपने स्कूल अथवा कॉलेज तक आने. जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं। छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50 % की रियायतें देने का प्रस्ताव रखता हूं।श्केजरीवाल ने अपने पत्र में आगे लिखा हैए दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50-50 सहयोग की परियोजना है। इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आधा.आधा वहन करें। हमारी ओर से हम छात्रों के लिए बस यात्रा पूरी तरह से मुफ्त करने की योजना बना रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे।