John Cena Retirement: WWE के दिग्गज रेसलर जॉन सीना ने अपने करियर के आखिरी मुकाबले में हार के साथ रिंग को अलविदा कह दिया। सैटरडे नाइट्स मेन इवेंट में सीना का सामना मौजूदा स्टार गुंथर से हुआ, जहां कड़े मुकाबले के बाद गुंथर ने उन्हें टैप आउट करने पर मजबूर कर दिया। यह पल WWE इतिहास में खास बन गया, क्योंकि करीब 20 सालों में यह पहली बार था जब जॉन सीना ने टैप आउट किया।

इस नतीजे ने एरीना में मौजूद फैंस को भावुक कर दिया। कई दर्शक हैरान नजर आए, तो कुछ ने नाराजगी भी जताई। जॉन सीना की यह हार उनके शानदार और लंबे WWE करियर का अंतिम अध्याय साबित हुई।
इस खास मौके पर WWE ने सीना को सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनके कुछ बड़े प्रतिद्वंद्वी रहे कर्ट एंगल, मार्क हेनरी और रॉब वैन डैम रिंग साइड पर मौजूद थे। वहीं मिशेल मैककूल और ट्रिश स्ट्रेटस जैसी WWE हॉल ऑफ फेमर्स की भी उपस्थिति रही।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2026 MINI AUCTION: 16 दिसंबर को नीलामी, जानिए कब, कहां और कितने बजे से शुरू होगी बोली
इसके अलावा द रॉक, केन सहित कई WWE दिग्गजों ने वीडियो संदेशों के जरिए जॉन सीना को शुभकामनाएं दीं। पूरे शो के दौरान WWE ने विशेष वीडियो पैकेज दिखाए, जिनमें सीना की उपलब्धियां, संघर्ष और उनके ऐतिहासिक सफर को दर्शाया गया।
हार के बावजूद जॉन सीना को फैंस से भरपूर सम्मान और प्यार मिला। यह विदाई साबित करती है कि जॉन सीना सिर्फ एक रेसलर नहीं, बल्कि WWE के इतिहास का एक सुनहरा अध्याय हैं।





