BY: Yoganand Shrivastva
प्राइम वीडियो की मशहूर सीरीज जामताड़ा में नजर आ चुके मराठी अभिनेता सचिन चांदवाड़े ने मात्र 25 साल की उम्र में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। खबरों के अनुसार, सचिन ने महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परोला स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें धुले के एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहां 24 अक्टूबर की रात करीब 12:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
अभिनय और शिक्षा दोनों में प्रतिभाशाली थे सचिन
सचिन सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं बल्कि एक इंजीनियर भी थे। उन्होंने पुणे के एक आईटी पार्क में काम किया था, लेकिन बचपन से ही अभिनय उनका सच्चा जुनून था। मंच और कैमरे के प्रति इसी लगाव ने उन्हें मराठी सिनेमा की ओर खींचा।उन्होंने 2018 में आई मराठी फिल्म ‘एक संघर्ष मास्टरचा’ से पहचान बनाई और बाद में नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘जामताड़ा सीजन 2’ में नजर आए।
जामताड़ा सीरीज के बारे में
जामताड़ा: सबका नंबर आएगा (2020) की कहानी झारखंड के एक छोटे कस्बे में चलने वाले फिशिंग रैकेट पर आधारित है। इसका दूसरा सीजन 2022 में रिलीज हुआ था, जिसमें स्पर्श श्रीवास्तव, मोनिका पंवार, अंशुमान पुष्कर, अमित सियाल, दिव्येंदु भट्टाचार्य और अक्ष परदासनी जैसे कलाकार शामिल थे। इस शो का निर्देशन सौमेंद्र पाधी ने किया था।
अंतिम पोस्ट बना संकेत
मौत से कुछ दिन पहले सचिन ने इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली मराठी फिल्म ‘असुरवन’ से जुड़ा पोस्ट साझा किया था। इसमें वे ‘सोमा’ नाम का किरदार निभाने वाले थे। इस फिल्म का निर्देशन रामचंद्र मंगो ने किया है। पोस्ट में उन्होंने अपने सह-कलाकारों पूजा मोइली और अनुज ठाकरे के मोशन पोस्टर भी साझा किए थे।पोस्ट में सचिन और उनकी टीम एक रहस्यमय जंगल में खड़ी दिखाई दे रही थी — अब वही पोस्ट उनके प्रशंसकों के लिए बेहद भावुक कर देने वाला साबित हुआ है।
अभी तक नहीं पता चल सका कारण
फिलहाल आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने परोला थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। सचिन के अचानक चले जाने से मराठी फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसक गहरे सदमे में हैं।





