Report by: Prem Srivastav, Edit by: Priyanshi Soni
Jamshedpur music event: एक्सएलआरआई (XLRI) के मैदान में रविवार की रात संगीत, उत्साह और उल्लास से भरी रही। मौका था दो दिवसीय मैक्सी फेयर के समापन समारोह का, जहां बॉलीवुड के मशहूर गायक मोहित चौहान ने अपनी जादुई आवाज से समां बांध दिया। ठंडी रात में उनके सुरों ने ऐसी गर्माहट घोली कि हजारों की भीड़ देर रात तक झूमती रही।
Jamshedpur music event: रात 10 बजे मंच पर पहुंचे मोहित, तालियों से गूंज उठा मैदान
करीब रात 10 बजे जैसे ही मोहित चौहान मंच पर आए, पूरा एक्सएलआरआई मैदान तालियों और उत्साह से गूंज उठा। उन्होंने अपने सुपरहिट गीत ‘मशक्कली’ (फिल्म: दिल्ली 6) से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद सुरों का सिलसिला ऐसा चला कि हर गीत पर दर्शक खुद को रोक नहीं पाए।
Jamshedpur music event: ‘साडा हक’ और ‘नादान परिंदे’ पर दिखा युवाओं का जोश
मोहित ने फिल्म ‘रॉकस्टार’ के पावरफुल गाने ‘साडा हक एथे रख’ और ‘नादान परिंदे’ गाकर युवाओं में जबरदस्त ऊर्जा भर दी। वहीं ‘कुन फाया कुन’ की रूहानी प्रस्तुति ने माहौल को भावनात्मक और सुकूनभरा बना दिया।

Jamshedpur music event: रोमांटिक गानों पर झूमी हजारों की भीड़
कार्यक्रम का रोमांटिक रंग तब और गहरा हो गया जब मोहित चौहान ने ‘तुम से ही’ (जब वी मेट), ‘पी लूं’ (वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई) और ‘भीगी सी भागी सी’ जैसे हिट गाने पेश किए। हर गीत पर दर्शक सुर से सुर मिलाते नजर आए और पूरा मैदान एक साथ झूमता रहा।
विजेताओं को किया गया सम्मानित

म्यूजिकल नाइट से पूर्व मैक्सी फेयर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा की गई। दो दिनों तक चले इस फेयर में मास्टरशेफ जमशेदपुर, सारेगामापा (सरगम), फैंसी ड्रेस, मिस्टर एंड मिस जमशेदपुर और डांस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया था। समापन समारोह में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यादगार रहा मैक्सी फेयर का समापन
मोहित चौहान की शानदार प्रस्तुति और दर्शकों की जबरदस्त भागीदारी के साथ एक्सएलआरआई मैक्सी फेयर का समापन यादगार बन गया। संगीत, प्रतिभा और मनोरंजन से भरपूर यह शाम जमशेदपुरवासियों के लिए लंबे समय तक यादों में बनी रहेगी।
यह खबर भी पढ़ें: Kairav Gandhi missing case: कैरव गांधी की सुरक्षित बरामदगी हेतु जमशेदपुर एकजुट





