Report By: Ram Babu, edit By: Priyanshi Soni
Itarsi: नर्मदापुरम जिले के भीलाखेड़ी गांव की रहने वाली जूनियर नेशनल तीरंदाजी खिलाड़ी कीर्ति यादव का चयन रायपुर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बुधवार को कीर्ति अमरकंटक एक्सप्रेस से रायपुर के लिए रवाना हुई।
Itarsi: रायपुर में जूनियर नेशनल में दिखाएंगी दम
16 वर्षीय कीर्ति यादव वर्तमान में धार जिले में रहकर मॉडल स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। इसके साथ ही वह भारतीय खेल प्राधिकरण की अकादमी में प्रशिक्षण लेकर तीरंदाजी का अभ्यास कर रही हैं। हाल ही में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन रायपुर में आयोजित जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
आर्थिक तंगी बनी चुनौती
कीर्ति ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है। तीरंदाजी में बेहतर प्रदर्शन और स्कोर बढ़ाने के लिए आधुनिक इंस्ट्रूमेंट की आवश्यकता होती है, जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपये है। वर्तमान में उनके पास उपलब्ध उपकरण सीमित हैं, जिससे अभ्यास में कठिनाई आ रही है।

सरकार से मदद की अपील
रायपुर रवाना होने से पहले कीर्ति ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह मध्यप्रदेश के लिए खेल रही हैं और आगे भी राज्य का नाम रोशन करना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार से तीरंदाजी के जरूरी इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध कराने में मदद की अपील की है।
यह खबर भी पढ़े: Raisen: सिलवानी विधायक के बयान पर यादव समाज में रोष, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
मध्यप्रदेश के लिए खेलने का जज्बा
कीर्ति का कहना है कि यदि उन्हें सही संसाधन मिल जाएं तो वह अपने प्रदर्शन को और निखार सकती हैं और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर परिणाम दे सकती हैं। उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी प्रतिभा को देखते हुए सहायता जरूर करेगी, ताकि वह आने वाले समय में मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ा सकें।





