भारत अब मोबाइल कनेक्टिविटी और हाईस्पीड इंटरनेट के नए युग में प्रवेश करने जा रहा है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) जल्द ही ब्लॉक-2 ब्लू बर्ड नामक सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जो मोबाइल फोन को सीधे अंतरिक्ष से जोड़ेगा।
इससे दूर-दराज के इलाकों में भी बिना नेटवर्क टावर के कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल संभव होगा।
ब्लॉक-2 ब्लू बर्ड सैटेलाइट — क्या है खास?
- वजन: 6,500 किलोग्राम
- लॉन्च वाहन: LVM-3-M5 रॉकेट
- लॉन्च स्थान: श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट
- डेटा स्पीड: 12 Mbps तक
- कनेक्टिविटी: मोबाइल से सीधे सैटेलाइट लिंक, बिना किसी अतिरिक्त टर्मिनल के
ISRO के चेयरमैन वी. नारायणन के अनुसार, यह सैटेलाइट 2,400 वर्ग फीट के बड़े कम्युनिकेशन एरे से लैस होगा और AST & Science की तकनीक का उपयोग करेगा। यह मोबाइल को 3GPP-स्टैंडर्ड फ्रीक्वेंसी के जरिए कनेक्ट करेगा, जिससे सामान्य स्मार्टफोन सीधे सैटेलाइट से जुड़ सकेंगे।
अमेरिका के साथ मिलकर लॉन्च
ब्लॉक-2 ब्लू बर्ड दरअसल एक अमेरिकी कम्युनिकेशन सैटेलाइट है, जिसे ISRO भारत से लॉन्च करेगा। इससे पहले, 30 जुलाई 2025 को भारत और अमेरिका ने मिलकर दुनिया का सबसे महंगा अर्थ ऑब्जर्वेशन मिशन NISAR लॉन्च किया था।
कैसे बदलेगा इंटरनेट और कॉलिंग का भविष्य?
इस सैटेलाइट के जरिए—
- पहाड़ी, रेगिस्तानी और समुद्री क्षेत्रों में भी नेटवर्क मिलेगा
- आपात स्थिति में बिना टावर के कॉल संभव होगी
- हाईस्पीड इंटरनेट दूरस्थ गांवों तक पहुंचेगा
- 3G, 4G और 5G सेवाएं हर जगह उपलब्ध होंगी
कब होगा लॉन्च?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सैटेलाइट सितंबर 2025 में भारत पहुंचेगा। इसके बाद इसे श्रीहरिकोटा से LVM-3-M5 रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
भारत में सैटेलाइट इंटरनेट का बढ़ता बाजार
भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड का बाजार तेजी से बढ़ रहा हैक, एलन मस्क की स्टारलिंक, जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों को पहले ही भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की मंजूरी मिल चुकी है। ब्लॉक-2 ब्लू बर्ड का लॉन्च इस दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।





