BY: Yoganand Shrivastva
इंदौर, इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला शिक्षक श्वेता ने अपने पति मयूर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। श्वेता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनका पति जबरन उनके 7 साल के बेटे को साथ ले जाने की कोशिश कर रहा है और इस दौरान उसने मारपीट भी की। गौरतलब है कि दोनों के बीच तलाक का मामला न्यायालय में लंबित है।
शादी मुंबई में, विवाद इंदौर में
श्वेता की शादी मुंबई में मयूर के साथ हुई थी। लेकिन वर्ष 2022 से वह अपने मायके इंदौर में रह रही हैं। फरवरी 2024 में मयूर भी इंदौर आ गया और कुछ समय तक श्वेता के साथ रहा। बाद में वह अलग रहने लगा और तभी से दोनों के बीच विवाद गहराने लगे।
बेटे को ले जाने की जबरदस्ती और सड़क पर विवाद
शिकायत के अनुसार, 16 जून को श्वेता अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थीं, तभी मयूर स्कूटर से पहुंचा और सड़क पर रोककर बेटे को जबरन ले जाने की कोशिश करने लगा। जब श्वेता ने विरोध किया तो उसने मारपीट की। हालांकि पारिवारिक मामला होने की वजह से श्वेता ने उस समय पुलिस में शिकायत नहीं की।
दूसरी बार भी हिंसा, इस बार श्वेता के पिता बने निशाना
11 जुलाई को जब श्वेता के पिता नवीन अपने नाती को स्कूल ले जा रहे थे, तब मयूर ने रास्ते में रोककर उन्हें धमकाया और बच्चा सौंपने का दबाव बनाया। इनकार करने पर मयूर ने नवीन के साथ भी हाथापाई की और कहा कि वह बेटे को लेकर ही लौटेगा। यह घटना बच्चे के सामने हुई जिससे वह काफी डर गया।
थाने में शिकायत, पुलिस ने दर्ज किया केस
घटना के बाद श्वेता ने अन्नपूर्णा थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मयूर के खिलाफ जबरन बच्चे को ले जाने और मारपीट करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।