BY: Yoganand Shrivastava
इंदौर: के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने अपने कथित प्रेमी और उसके परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने झूठा नाम बताकर उससे दोस्ती की, शादी का झांसा दिया, धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया और दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों सहित एक मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया से हुई पहचान
पीड़िता के मुताबिक, करीब तीन साल पहले उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर फाइटर राजपूत नाम से हुए एक युवक से हुई थी। उसने अपना असली नाम सोहिल खान छिपाकर खुद को राजपूत बताया। बातचीत बढ़ने के बाद करीब एक साल में युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा। पीड़िता ने हामी भर दी, लेकिन घरवालों की सहमति न मिलने पर मामला टल गया।
अहमदाबाद ले जाकर बनाए संबंध
21 जून 2025 को सोहिल, पीड़िता को अपने साथ अहमदाबाद ले गया। आरोप है कि वह 3 लाख रुपये और शादी से जुड़े कुछ दस्तावेज भी अपने साथ ले गई थी। वहां एक होटल में दो दिन रुकने के दौरान युवक ने शादी से पहले ही शारीरिक संबंध बनाए। बाद में गुजराती भाषा में दस्तावेज तैयार कर पीड़िता से साइन कराए, जिन्हें वह समझ नहीं पाई।
परिवार से मुलाकात और धर्म का खुलासा
इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को अपने दोस्त के कारखाने में कुछ दिन रखा और 3 अगस्त को घर ले गया। वहीं उसकी मां शामा नाज फातिमा, पिता साकिर इकबाल, भाई-बहन और अन्य रिश्तेदारों से परिचय कराया। यहीं पीड़िता को पता चला कि आरोपी मुस्लिम समुदाय से है।
धर्म परिवर्तन और निकाह के लिए दबाव
आरोप है कि सोहिल और उसके परिवार ने पीड़िता पर इस्लाम कबूल करने का दबाव डाला। साकिर इकबाल ने उसे कलमा पढ़वाया और नाम बदलकर सना फातिमा कर दिया। विरोध करने पर भी उसे घर से बाहर नहीं जाने दिया गया।
8 जुलाई को चाचा-चाची शौकत राजपूत, नजाकत राजपूत, गुलजार और अन्य रिश्तेदारों की मौजूदगी में जबरन निकाह करवाया गया।
अन्य लड़कियों से बातचीत का आरोप
पीड़िता का कहना है कि उसने सोहिल के फोन में कई लड़कियों के साथ आपत्तिजनक चैट देखीं। पूछने पर उसने कहा कि “यही उसका काम है।” इसके बाद पीड़िता ने किसी तरह मां और भाई से संपर्क किया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस कार्रवाई
परदेशीपुरा पुलिस ने दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन और जान से मारने की धमकी के आरोप में सोहिल खान, उसके परिजनों और एक मौलवी सहित 13 लोगों पर केस दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।