Indore education conference 2026: मध्यप्रदेश शिक्षा, ज्ञान और संस्कृति के एक बड़े वैचारिक आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। इंदौर में “मध्यप्रदेश ज्ञान सभा वि.स.–2082” का आयोजन 28 और 29 जनवरी 2026 को किया जाएगा। यह ज्ञान सभा शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्रनिर्माण के व्यापक विमर्श को समर्पित होगी।
Indore education conference 2026: संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजन
इस दो दिवसीय आयोजन का आयोजन श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, इंदौर, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, भोपाल तथा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम में विद्यालयीन शिक्षा एवं उच्च शिक्षा से जुड़े विषयों पर विशेष मंथन होगा।
Indore education conference 2026: इंदौर शिक्षा और संस्कारों का केंद्र: डॉ. ए.के. द्विवेदी
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ. ए.के. द्विवेदी (कार्यपरिषद सदस्य, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर एवं प्रांत संयोजक-शिक्षा स्वास्थ्य न्यास, मालवा प्रांत) ने कहा कि इंदौर आज केवल एक शहर नहीं, बल्कि शिक्षा और संस्कारों का राष्ट्रीय केंद्र बन चुका है। शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, कौशल विकास और राष्ट्रनिर्माण की नींव रखना है।
Indore education conference 2026: ज्ञान सभा का मुख्य विषय

डॉ. ए.के. द्विवेदी एवं श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलगुरु श्री योगेश गोस्वामी ने बताया कि ज्ञान सभा का मुख्य विषय रहेगा- “राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) – क्रियान्वयन, संभावनाएँ एवं चुनौतियाँ” इसके अंतर्गत विद्यालयीन शिक्षा, उच्च शिक्षा, कौशल विकास, मूल्य-आधारित शिक्षा एवं भारतीय ज्ञान परंपरा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी।
Indore education conference 2026: मुख्य अतिथि होंगे डॉ. मनमोहन वैद्य
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मनमोहन वैद्य (अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
Indore education conference 2026: शिक्षाविदों और विद्यार्थियों से सहभागिता का आग्रह
आयोजकों ने शिक्षकों, प्राचार्यों, शैक्षणिक संस्थान प्रबंधकों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं शिक्षा-प्रेमी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने का आग्रह किया है, ताकि “विकसित भारत 2047” के संकल्प को सशक्त बनाया जा सके।
संयोजन और संपर्क जानकारी
यह “मध्यप्रदेश ज्ञान सभा वि.स.–2082” श्री सुनील पंड्या, डॉ. दिनेश दवे एवं डॉ. सुप्रग्य ठाकुर के संयोजन में आयोजित होगी।
सहायता एवं सहयोग हेतु संपर्क करें:
+91 9425668606
+91 9826290034
नि:शुल्क पंजीयन लिंक:
https://forms.gle/xxobbuyZD7hck9zo
यह आयोजन मध्यप्रदेश को शिक्षा और सांस्कृतिक चिंतन के राष्ट्रीय मंच पर नई पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: Indore drug trafficking: ड्रग्स तस्करी का खुलासा, नाबालिग गिरफ्तार





