BY: Yoganand Shrivastva
नई दिल्ली: भारत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पाकिस्तान के दो प्रमुख नेताओं — पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी — के खातों को भारत में प्रतिबंधित कर दिया है। यह कदम उन बयानों और गतिविधियों के चलते उठाया गया है जिन्हें भारत विरोधी माना गया।
इससे पहले भी भारत ने कई बार ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कार्रवाई की है, खासकर उन पर, जो देश के खिलाफ आपत्तिजनक या भड़काऊ सामग्री प्रसारित करते हैं। उदाहरण के लिए, कुछ समय पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का X अकाउंट भी भारत में ब्लॉक किया गया था, क्योंकि वे भारत के खिलाफ उग्र बयानबाजी और परमाणु हमले की धमकी तक दे चुके थे।
बिलावल भुट्टो के भड़काऊ बयान
बिलावल भुट्टो ने भी अतीत में भारत के खिलाफ कई विवादास्पद टिप्पणियां की थीं। एक जनसभा में उन्होंने कहा था कि यदि भारत ने पानी की आपूर्ति रोकी, तो “नदियों में पानी नहीं, खून बहेगा।” उन्होंने सिंधु नदी और सिंध क्षेत्र को लेकर तीखे बयान देते हुए कहा था कि सिंधु उनकी धरोहर है और वह इसकी रक्षा करेंगे, चाहे इसके लिए कितनी भी बड़ी कीमत क्यों न चुकानी पड़े।
भुट्टो का यह भी दावा था कि भारत सिंध और उसके ऐतिहासिक संबंधों को तोड़ना चाहता है, लेकिन वे ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस संदर्भ में सीधे तौर पर घेरा।
यूट्यूब चैनलों और PSL पर भी पाबंदी
इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया था, जिनमें डॉन न्यूज, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, जियो न्यूज, समा टीवी, सुनो न्यूज एचडी, और शोएब अख्तर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इन चैनलों पर भारत विरोधी कंटेंट और भ्रामक जानकारियां फैलाने का आरोप लगा था।
इसके अलावा भारत में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्रसारण पर भी रोक लगा दी गई है। PSL के डिजिटल राइट्स FANCODE के पास थे, जिसने 24 अप्रैल 2025 से भारत में PSL स्ट्रीमिंग बंद कर दी है। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भी भारत में इस टूर्नामेंट का टेलीकास्ट रोक दिया है।
सरकार का स्पष्ट रुख
भारत सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देश के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी या किसी भी प्रकार का डिजिटल दुष्प्रचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह किसी भी देश या व्यक्ति की ओर से क्यों न हो। सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नियंत्रण के ये कदम भारत की साइबर नीति और आंतरिक सुरक्षा को लेकर उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
पाक रेंजर गिरफ्तार! LoC पर रातभर गोलीबारी, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब..यह भी पढ़े