भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए रोमांचक पांचवें टेस्ट मैच में 6 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ सीरीज 2-2 से बराबर रही। भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन किया।
लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं वॉशिंगटन सुंदर ने, जिन्हें उनके दमदार खेल के लिए इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
रवींद्र जडेजा ने दिया खास सम्मान
बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें रवींद्र जडेजा वॉशिंगटन सुंदर को अवॉर्ड देते हुए कहते हैं “वॉशिंगटन ये ले, आ जा बेटे।”
ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी खिलाड़ियों ने जोरदार तालियों से इस पल का स्वागत किया।
सुंदर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा:
“इंग्लैंड में चार मैच खेलकर बहुत अच्छा लगा। हमेशा यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था। एक टीम के रूप में हमने हर दिन पूरा दम लगाया। खासकर फील्डिंग में हमारी ऊर्जा गजब की रही। सभी साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद।”
वॉशिंगटन सुंदर का शानदार प्रदर्शन
वॉशिंगटन सुंदर ने सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया।
- बल्लेबाजी: 4 मैचों में 284 रन, जिसमें एक यादगार शतक शामिल।
- गेंदबाजी: कुल 7 विकेट हासिल किए।
उनका शतक चौथे टेस्ट में आया, जिसकी बदौलत भारत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा।
सिराज और कृष्णा की घातक गेंदबाजी
पांचवें टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि जो रूट और हैरी ब्रूक ने शतक जड़े, लेकिन पूरी टीम 367 रन पर सिमट गई और भारत ने 6 रनों से जीत दर्ज की।
- मोहम्मद सिराज: 9 विकेट लेकर मैच के हीरो बने।
- प्रसिद्ध कृष्णा: 8 विकेट हासिल कर इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया।
सिराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
वॉशिंगटन सुंदर का यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। उनका यह अवॉर्ड न सिर्फ उनकी मेहनत का नतीजा है, बल्कि पूरी टीम की जुझारू भावना का भी सबूत है। भारत ने इंग्लैंड में सीरीज बराबर कर दिखा दिया कि टीम किसी भी हालात में जीतने की क्षमता रखती है।