BY: yoganand Shrivastva
ढाका। भारत में वॉन्टेड कट्टरपंथी जाकिर नाइक को बांग्लादेश यात्रा की अनुमति मिल गई है। नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उसके दौरे को मंजूरी दी है। वर्तमान में नाइक मलेशिया में रह रहा है, जहां वह भारत से भागकर शरण लिए हुए है। सूत्रों के मुताबिक, जाकिर नाइक 28 नवंबर से 20 दिसंबर 2025 तक बांग्लादेश में रह सकता है। आयोजनकर्ताओं का दावा है कि इस कार्यक्रम को सरकार की औपचारिक स्वीकृति मिली है और प्रशासनिक स्तर पर भी सहयोग दिया जा रहा है।
भारत के विरोध में माना जा रहा फैसला
विश्लेषकों के अनुसार, यूनुस सरकार का यह कदम भारत के हितों के विपरीत है। भारत ने जाकिर नाइक को आतंकी फंडिंग और धार्मिक कट्टरता फैलाने के आरोपों में अपराधी घोषित कर रखा है। भारतीय एजेंसियां कई बार मलेशिया से उसके प्रत्यर्पण की मांग कर चुकी हैं, लेकिन अब तक उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
ढाका आतंकी हमले से जुड़ा था नाम
बता दें कि वर्ष 2016 में ढाका के हॉली आर्टिसन बेकरी पर हुए भीषण आतंकी हमले के बाद बांग्लादेश में जाकिर नाइक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस हमले में 20 लोगों की हत्या हुई थी, जिनमें 9 इतालवी, 7 जापानी, एक अमेरिकी और एक भारतीय नागरिक शामिल थे। जांच के दौरान पता चला कि इस हमले में शामिल दो आतंकवादी जाकिर नाइक के कट्टर समर्थक थे और सोशल मीडिया पर उसके भाषणों से प्रभावित थे।
शेख हसीना सरकार ने लगाया था बैन
हमले के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार ने जाकिर नाइक के बांग्लादेश में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। उस समय नाइक के 1.4 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स थे, जिनमें से लगभग 40 लाख फॉलोअर्स बांग्लादेश से थे।
पाकिस्तान दौरा भी कर चुका है नाइक
फरवरी 2025 में जाकिर नाइक पाकिस्तान की यात्रा पर भी गया था, जहाँ उसने कई धार्मिक सभाओं को संबोधित किया था। अब बांग्लादेश का यह दौरा एक बार फिर विवाद खड़ा कर रहा है, खासकर इसलिए क्योंकि जिस देश ने कभी उसके प्रवेश पर रोक लगाई थी, वही अब उसे स्वागत देने की तैयारी में है।
भारत में चल रहे हैं गंभीर आरोप
भारत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जाकिर नाइक के खिलाफ यूएपीए (UAPA) के तहत मुकदमा दर्ज किया हुआ है। नाइक पर आरोप है कि उसने अपने भाषणों और चैनल के माध्यम से युवाओं को कट्टरपंथ की राह पर धकेला और आतंकवाद को वैचारिक समर्थन दिया।





