Mohit Jain
Honey Singh Controversial Statement: बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद हनी सिंह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर न सिर्फ लोगों से माफी मांगी, बल्कि अपनी गलती भी स्वीकार की है।
Honey Singh Controversial Statement: क्या था वायरल वीडियो?
दरअसल, हनी सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वे युवाओं से जुड़ी आपत्तिजनक और अश्लील बातें करते नजर आए। वीडियो में उन्होंने कथित तौर पर युवाओं को कार में शारीरिक संबंध बनाने जैसी सलाह दी थी और इसे दिल्ली की सर्दी से जोड़कर बयान दिया था। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी देखने को मिली।

सोशल मीडिया पर हुई तीखी आलोचना
वायरल वीडियो के बाद कई लोगों ने हनी सिंह की कड़ी आलोचना की। यूजर्स का कहना था कि एक पब्लिक फिगर होने के नाते हनी सिंह को अपनी भाषा और बयानबाजी पर संयम रखना चाहिए। कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि हनी सिंह अब भी अपने पुराने विवादित अंदाज से बाहर नहीं आ पाए हैं।
हनी सिंह ने क्यों मांगी माफी?
बढ़ते विवाद के बीच हनी सिंह ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी। उन्होंने कहा,
“मैं माफी मांगता हूं….इंसान गलतियों का पुतला है। मैं अपनी जुबान पर कंट्रोल रखूंगा और कोशिश करूंगा कि ऐसी गलती दोबारा न हो।”
क्या बोले हनी सिंह अपनी सफाई में
हनी सिंह ने बताया कि वायरल किया गया वीडियो एडिट किया हुआ है। उन्होंने कहा कि वे एक शो में बतौर गेस्ट गए थे और शो से दो दिन पहले उन्होंने गायनाकॉलोजिस्ट और सेक्सोलॉजिस्ट से मुलाकात की थी। उनसे बातचीत में पता चला कि नई पीढ़ी में सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज़ तेजी से फैल रही हैं। इसी संदर्भ में उन्होंने युवाओं को अवेयर करने के इरादे से बात कही थी, लेकिन उनकी भाषा गलत तरीके से पेश हो गई।

Honey Singh Controversial Statement: ‘मकसद किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था’
हनी सिंह ने आगे कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कहा,
“जिन लोगों को मेरी बातों से ठेस पहुंची है, उनसे मैं दिल से माफी मांगता हूं। आगे से मैं इस बात का पूरा ध्यान रखूंगा कि क्या, कब और कैसे बोलना है।”
यह खबर भी पढ़ें: Border 2: 29 साल पहले ‘बॉर्डर’ ने हिलाया था बॉक्स ऑफिस, करोड़ों टिकट बिके और बनाया था इतिहास
Honey Singh Controversial Statement: माफी के बाद भी चर्चा जारी
हालांकि हनी सिंह की माफी के बाद भी सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर चर्चाएं जारी हैं। कुछ लोग उनकी सफाई को स्वीकार कर रहे हैं, तो वहीं कुछ अब भी उनके बयान को गैर-जिम्मेदाराना बता रहे हैं।





