प्रयागराज: महाकुंभ में दिन-प्रतिदिन भीड़ बढ़ती जा रही है, वहीं मोनी अमावस्य हो भीड़ अत्याधिक होने के कारण कुंभ मेले को अलर्ट मोड पर रखा गया है। बता दें कि इस बार मोनी अमावस्या 29 जनवरी को मनाई जा रही है। जिसके चलते श्रद्धालु भाड़ी तादात में प्रयागराज पहुंच रहे है। वैसे तो महाकुंभ में सरकार की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था चकाचैबंद है लेकिन भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी की गई है। महाकुंभ 2025 का 16वां दिन भारी भीड़ के चलते हुईं कुच्छ अव्यवस्थाओं के बीच गुजर रहा है। मौनी अमावस्या से एक दिन पहले संगम में स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे। सुबह 8 बजे तक करीब 45.50 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाई। अब तक 15 करोड़ से ज्यादा लोग कुंभ मेले में स्नान कर चुके हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सोमवार देर रात अधिकारियों की हाईलेवल बैठक की गई। मौनी अमावस्या से एक दिन पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ी है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सोमवार रात अफसरों की हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई। मीटिंग में क्राउड मैनेजमेंट पर चर्चा की गई और सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों ने भीड़ नियंत्रण के लिए रणनीतियां बनाई गई हैं। इसके साथ ही एआई कैमरों की निगरानी में पूरे मेला क्षेत्र को रखा गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरों से भीड़ और संभावित घटनाओं पर नजर रखी जा रही है। डीएम ने श्रद्धालुओं और प्रयागराज के नागरिकों से अपील की है कि वे मेला क्षेत्र में कार का उपयोग न करें। पैदल, साइकिल या बाइक से आने की सलाह दी गई है, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रैफिक की समस्या न हो।
महू: राहुल गांधी का संविधान रैली में संबोधन, RSS पर साधा निशाना.…यह भी पढ़े





