रिपोर्ट- रूपेश सोनी
हजारीबाग, झारखंड।
आंगो थाना क्षेत्र के बेडम गांव में 9 जनवरी 2025 को हुई चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और चोरी हुए तीन मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं।
क्या था मामला?
बेडम गांव निवासी महेश लाल माधुर (पिता – चंद्रदेव महतो) ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की थी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंध लगाकर कीमती सामान चुरा लिया। चोरी गए सामान में शामिल थे:
- तीन मोबाइल फोन (Motorola, Vivo और Redmi)
- चांदी की तीन जोड़ी पायल
- सोने की दो जोड़ी कान की बाली
- ₹8,500 नकद
इस घटना के बाद आंगो थाना में कांड संख्या 01/25, दिनांक 09.01.2025, भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 305/331(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच तेज की गई और 22 जुलाई को विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बराई में छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में सूरज कुमार (उम्र 21 वर्ष, पिता – गणेश महतो, निवासी – बराई, थाना विष्णुगढ़) को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के पास से चोरी किए गए तीनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं। पूछताछ में सूरज कुमार ने अपराध में संलिप्तता स्वीकार की है। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस मामले के सफल उद्भेदन में इन अधिकारियों और जवानों की अहम भूमिका रही:
- बैजनाथ प्रसाद – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
- जानु कुमार – आंगो थाना प्रभारी
- सहायक: संजय कुमार, मो. जियाउल हक (चालक हवलदार)
- पुलिसकर्मी: द्वारिका सिंह, रंजीत सिंह, बीरसाई उरांव, धर्मेन्द्र कुमार, बिनोद तिग्गा
पुलिस की तत्परता से ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है और जल्द ही बाकी चोरी गए सामान की बरामदगी की भी उम्मीद जताई जा रही है।