हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के आने से कांग्रेस पार्टी को कुछ फायदा नहीं होगा। वो कांग्रेस की लुटिया डुबा देंगे। बता दें कि 6 सितंबर को दोनों रेसलर्स ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। तब से हरियाणा सहित पूरे देश की सियासत गरमाई हुई है।
चुनाव लड़ने पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह
विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने (जुलाना सीट से) पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “महिला रेसलर और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में जाने से पार्टी को कोई फायदा नहीं होने वाला है। वह चुनाव हार जाएंगी। वे दोनों कांग्रेस पार्टी की लुटिया डुबा देंगे।” बीजेपी नेता ने आगे कहा, “दोनों के कांग्रेस में जाने से सच सामने आ गया। इनके जरिए मेरे खिलाफ, पार्टी के खिलाफ और पीएम मोदी के खिलाफ साजिश की गई। राहुल गांधी-प्रियंका गांधी की जोड़ी ने हुड्डा को आगे करके षड्यंत्र किया। इन लोगों ने बेटियों का इस्तेमाल किया और राजनीति के लिए बेटियों तक को नहीं छोड़ा।” बता दें कि बृजभूषण पर महिला रेसलर्स ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है।
इसके अलावा डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख ने दावा किया कि जाट राजनीति उनके साथ है। उन्होंने किसी तरह की कोई गलती नहीं की और न ही कोई अफसोस है। बीजेपी नेता बृजभूषण ने यह भी कहा कि अगर पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मुझे चुनती है तो मैं वहां प्रचार के लिए जाऊंगा। मेरा दबदबा और दबंगई ईश्वर की दी हुई है और यह आगे भी जारी रहेगा।
कांग्रेस की पहली सूची में 31 उम्मीदवारों के नाम
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार देर रात को 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इस सूची में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई, पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना और राज्य इकाई के प्रमुख उदयभान को होडल सीट से उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई।
5 अक्टूबर को चुनाव
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर को होने वाला था जबकि नतीजे 5 अक्टूबर को आने वाले थे। हालांकि, चुनाव आयोग ने तारीखों में बदलाव करते हुए बताया था, “भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने हरियाणा के लिए मतदान दिवस को 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर, 2024 तक संशोधित किया है और तदनुसार जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना दिवस को 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर, 2024 तक संशोधित किया है। यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया गया है, जिन्होंने अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है।”
हरियाणा में कुल 2.01 करोड़ मतदाता
चुनाव आयोग प्रमुख राजीव कुमार ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी थी कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 73 सामान्य, एससी-17 और एसटी-0 हैं। हरियाणा में कुल 2.01 करोड़ मतदाता होंगे, जिनमें से 1.06 करोड़ पुरुष, 0.95 करोड़ महिलाएं, 4.52 लाख पहली बार मतदाता और 40.95 लाख युवा मतदाता हैं।