हरियाणा के रण में विजयी पताका फहराने के लिये बीजेपी कांग्रेस के साथ ही अन्य छोटे छोटे दलों के भी अपने अपने राजनीतिक समीकरण हैं। चुनावी रण में जीत के लिये तमाम कोशिशें की जा रही हैं। वोटिंग के लिये भी 15 से 20 दिन का वक्त ही बचा है। लेकिन हार जीत के दावों के बीच सीएम पद को लेकर दोनों में दलों में बिसात बिछना शुरु हो गई है। हरियाणा के पूर्व गृह अनिल विज ने सीएम पद पर दावेदारी जताकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
बीजेपी में सीएम के लिए इस नेता ने उठाया हाथ
विज ने कहा है कि उन्होंने आज तक पार्टी से कुछ नहीं मांगा है। वह पार्टी में सबसे वरिष्ठ हैं ऐसे में सीएम पद के लिए दावेदारी करेंगे। अनिल विज के दावे पर बीजेपी के हरियाणा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि नायब सैनी ही हरियाणा में BJP का चेहरा हैं। इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी सीएम बनने की महत्वकांक्षा व्यक्त कर चुके हैं। लेकिन अब बीजेपी में भी मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने दावा ठोंक दिया है। विज ने कहा कि अगर चुनावों में बीजेपी को जीत मिली तो वह सीएम पद पर अपनी दावेदारी करेंगे। तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दावेदारी कोई भी कर सकता है।
कांग्रेस में भी सीएम की गद्दी की लड़ाई
आपको बता दें कि कांग्रेस में भी सीएम पद को लेकर काफी दिनों से भूपेंद्र हुड्डा बनाम कुमारी सैलजा चल रहा है, लेकिन अब बीजेपी में सीएम पद को लेकर घमासान शुरु हो गया है। आपको बता दें कि बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में नायब सैनी को सीएम फेस बनाया है। पूर्व में गृह मंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि अगले मुख्यमंत्री नायब सैनी ही होंगे। गौरतलब है कि अनिल विज को नायब सैनी कैबिनेट में जगह भी नहीं मिली थी। इसके बाद वह पार्टी से नाराज भी हो गए थे। अब उन्होंने सीएम पद दावा ठोंक दिया है। ऐसे में देखना ये होगा कि अनिल विज की दावेदारी बीजेपी के लिये कितनी मुश्किलें खड़ी करती है।।