ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रविदास नगर में एक महिला की उसके ही ससुर और देवर ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान भारती जाटव के रूप में हुई है, जबकि उसके पति संजय जाटव पहले से ही इंदौर जेल में निरुद्ध है।

परिवार में पहले से था विवाद
जानकारी के मुताबिक, भारती जाटव का अपने ससुर अतर सिंह जाटव और देवर राहुल जाटव से मकान को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार रात दोनों आरोपियों ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया। हत्या के बाद आरोपी ससुर अतर सिंह मौके से फरार हो गया, जबकि देवर राहुल जाटव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
घटना की सूचना और सबूत मिटाने की कोशिश
भारती जाटव की हत्या की सूचना मँझले देवर सुनील जाटव ने पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि घटना घर में ही हुई, और आरोपी ससुर व देवर ने हत्या के बाद घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों और डीवीआर को भी तोड़ दिया, ताकि कोई सबूत न बचे। पुलिस का मानना है कि यह वारदात सुनियोजित थी, और आरोपियों ने सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की।
पुलिस कर रही जांच
मामले की जानकारी मिलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, आरोपी राहुल से पूछताछ जारी है, और फरार ससुर अतर सिंह की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।
पहले भी हो चुका था विवाद
स्थानीय लोगों के अनुसार, भारती और उसके ससुराल वालों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। पुलिस अब इस बात की भी जाँच कर रही है कि कहीं इस हत्या के पीछे कोई अन्य वजह तो नहीं।
MP Board 5th & 8th Result 2025: आज दोपहर 1 बजे जारी, यहाँ चेक करें ऑनलाइन रिजल्ट