Mohit Jain
Gwalior Trade Fair 2026: ग्वालियर व्यापार मेला इस समय नई गाड़ी खरीदने वालों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बन गया है। रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट और कंपनियों के आकर्षक ऑफर के चलते मेले में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मेला शुरू होने के 25 दिनों में ही 8 हजार से अधिक वाहनों की प्री-बुकिंग हो चुकी है।
रोड टैक्स छूट का नोटिफिकेशन जारी होते ही 19 जनवरी से इसका लाभ मिलना शुरू हुआ। छूट के पहले ही दिन रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई। एक ही दिन में 543 वाहन बिके, जिनमें 412 कारें शामिल रहीं। सोमवार को मेला ग्राउंड स्थित आरटीओ कार्यालय पर दिनभर भीड़ बनी रही और बड़ी संख्या में कारों की डिलीवरी हुई।

डीलर्स के मुताबिक इस बार जीएसटी कम होने का सीधा फायदा भी ग्राहकों को मिल रहा है। पिछले साल 2025 के मेले में वैगन-आर एलएक्सआई सीएनजी की कीमत 6 लाख 57 हजार 80 रुपये थी, जबकि इस साल लगभग वही ऑफर मिलने के बावजूद इसकी कीमत घटकर 6 लाख 40 हजार 396 रुपये रह गई है। यानी ग्राहकों को करीब 17 हजार रुपये का अतिरिक्त फायदा मिल रहा है।
Gwalior Trade Fair 2026: दूसरे राज्यों से भी पहुंच रहे ग्राहक
ग्वालियर व्यापार मेले में सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश से भी लोग वाहन खरीदने पहुंच रहे हैं। खासतौर पर लग्जरी कारों के लिए ग्वालियर मेला लोगों की पहली पसंद बन रहा है। इसकी एक वजह मेले की पुरानी साख और ऑटोमोबाइल सेक्टर में भरोसेमंद पहचान मानी जा रही है।
इसके अलावा रजिस्ट्रेशन नंबर भी एक अहम कारण है। ग्वालियर से वाहन खरीदने पर एमपी-07 रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है, जिसे कई लोग शुभ मानते हैं। इसी कारण पिछले वर्ष 50 लाख से 2 करोड़ रुपये तक की कीमत वाली 128 लग्जरी कारें ग्वालियर व्यापार मेले से खरीदी गई थीं।

डिलीवरी जल्दी लेने पर डबल फायदा
मेले में मारुति, टाटा, रेनॉल्ट, महिंद्रा, किया, हुंडई, जीप और सिट्रॉन के साथ-साथ मर्सिडीज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कंपनियों के स्टॉल भी लगे हैं। ज्यादातर शोरूम तैयार हो चुके हैं। डीलर्स का कहना है कि जो ग्राहक जल्द डिलीवरी लेते हैं, उन्हें रोड टैक्स छूट के साथ कंपनियों की ओर से अतिरिक्त बेनिफिट का डबल फायदा मिल रहा है।
Gwalior Trade Fair 2026: 121 साल पुराना है ग्वालियर व्यापार मेला
ग्वालियर व्यापार मेले की शुरुआत वर्ष 1905 में तत्कालीन महाराज माधवराव सिंधिया प्रथम ने की थी। 121 साल पुराने इस मेले का आयोजन 104 एकड़ भूमि पर किया जाता है। आज यह मेला एशिया के सबसे बड़े व्यापार मेलों में गिना जाता है, जहां ऑटोमोबाइल सेक्टर सबसे बड़ा आकर्षण बन चुका है।
यह खबर भी पढ़ें: MP News 20-01-2026: जानें मध्य प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
कुल मिलाकर, रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट और कंपनियों के ऑफर के चलते इस साल ग्वालियर व्यापार मेला वाहन खरीदारों के लिए सुनहरा मौका साबित हो रहा है।





